दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट 2014 में
बॉलीवुड की 'एक्सप्रेस गर्ल' दीपिका पादुकोण ने अपनी मुस्कान से सभी को दीवाना बना दिया. दीपिका ने इस दौरान फैंस के साथ अपनी जिंदगी के कई सीक्रेट शेयर किए.
यूथ समिट में दीपिका का साथ देने के लिए फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में उनके को-स्टार अर्जुन कपूर भी मंच पर आए. दोनों ने इस दौरान यंगस्टर्स का खूब मनोरंजन किया.
दीपिका और अर्जुन कपूर ने दौरान जमकर मस्ती की, डांस किया. लेकिन सबसे अधिक रंग तब जमा जब ऑडियंस ने अर्जुन कपूर से सलमान खान के अंदाज में डांस करने को कहा.
'इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट के दौरान अर्जुन और दीपिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' को लेेकर भी चर्चा की. यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
मांइड रॉक्स के मंच पर दीपिका ने फैंस के साथ सेल्फी का भी लुत्फ उठाया. दीपिका ने इस दौरान एक हादसे में अपना पैर गंवा चुकी डांसर शुभ कौर के साथ भी डांस किया.