scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...

सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 1/8
दुनिया भर में 'माय चॉइस' का रिवॉल्यूशन लाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी बिंदास इमेज के लिए पॉपुलर हैं. अपने कॉन्फिडेंस और खुले विचारों के चलते दीपिका लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक 100 करोड़ के क्लब की फिल्में और एक से बढ़कर एक मेल सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका - आज दीपिका की झोली में सब कुछ है.

बॉलीवुड में अपने इस छोटे से सफर में दीपिका की जिंदगी में कई लोग आए. कुछ दोस्त बने और कुछ पर लगा बॉयफ्रेंड का टैग. जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि ऑन-स्क्रीन रणबीर कपूर, सैफ अली खान और रणवीर सिंह में से किस एक्टर के साथ किसिंग सीन देने में वो सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल थीं, तो उन्होंने जवाब में रणवीर सिंह का नाम लिया. आज की तारीख में दीपिका अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ 'पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन' से भी नहीं हिचकिचाती हैं. आइए जानते हैं दीपिका की लम्बी बॉयफ्रेंड लिस्ट के बारे में...

सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 2/8
रणबीर कपूर:
कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर भी इस सुन्दर बाला की अदाओं से बच नहीं पाए. दोनों ने अपने रिलेशन की घोषणा मीडिया में खुलकर की थी. फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' के सेट से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी काफी लम्बे अरसे तक चली. रणबीर ने दीपिका को एक अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान प्रपोज किया था और दोनों लगभग 3 साल साथ रहे.
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 3/8
निहार पांड्या:
सूत्रों के मुताबिक निहार मुंबई में दीपिका के पहले बॉयफ्रेंड बने थे. साल 2005 में दोनों की एक दूसरे से मुलाकात एक एक्टिंग स्कूल में हुई थी. दोनों की दोस्ती काफी जल्दी रोमांस में तब्दील हो गई थी. लेकिन 3 साल के लिव-इन रिलेशन के बाद दीपिका ने मूव-ऑन करने का फैसला किया और निहार का दिल तोड़ दिया.
Advertisement
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 4/8
सिद्धार्थ माल्या:
सिद्धार्थ के साथ दीपिका पादुकोण की करीबी दोस्ती या अफेयर का नजारा तो पूरे देश ने आईपीएल मैचों के दौरान देखा है. बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ के साथ दीपिका काफी लम्बे समय तक रिलेशन में रहीं हैं.
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 5/8
उपेन पटेल:
विदेश से नए-नए मुंबई आए एक्टर उपेन पटेल जब दीपिका पादुकोण के संपर्क में आए, तो वो भी उन्हें पसंद करने लगे. दोनों का रिश्ता कितना गहरा था, यह तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. लेकिन इंडस्ट्री में थोड़े समय के लिए ऐसी अफवाहें रहीं हैं कि दीपिका उपेन के साथ भी अफेयर में रह चुकी हैं.
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 6/8
रणवीर सिंह:
हाल फिलहाल में दीपिका रणवीर सिंह के साथ खुश हैं. दोनों एक दूसरे को लेकर कभी-कभी पब्लिकली भी अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं और उम्मीद है कि दोनों जल्दी शादी भी कर लें. यह भी सच है कि रणवीर के फिल्मी करियर में दीपिका उनका लकी चार्म बनकर आई हैं. आजकल दोनों हर फंक्शन से लेकर अवॉर्ड्स नाइट तक और हॉलीडे तक हर जगह साथ ही जाते हैं.
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 7/8
मुजम्मिल इब्राहिम:
सुपर मॉडल और एक्टर मुजम्मिल अपने किलर लुक्स के लिए पॉपुलर हैं. बहुत थोड़े समय के लिए मुजम्मिल और दीपिका पादुकोण का एक दूसरे की तरफ रुझान था और दोनों रिलेशन में थे.
सक्सेस लिस्ट जितनी लंबी है दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट...
  • 8/8
युवराज सिंह:
क्रिकेट स्टार्स और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का गहरा रिश्ता एक अनसुलझी पहेली जैसा रहा है. क्रिकेट यूथ आइकॉन और पंजाबी मुंडे युवराज सिंह पर मरने वाली लड़कियों की कमी नहीं है. इंडस्ट्री में सभी जानते हैं कि कुछ समय के लिए युवराज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और दीपिका पादुकोण को डेट किया था.
Advertisement
Advertisement