बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अगले साल कई बड़ी फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. इसमें एक उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' का नाम भी शामिल है. दीपिका हाल ही में रणवीर सिंह के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन में भी पहुंची थीं.
दीपिका पादुकोण ने स्टार अवॉर्ड फंक्शन में बेहद ही शानदार गाउन पहना हुआ था. ये वन शोल्डर बॉडी-हगिंग गाउन था. वहीं दीपिका ने स्मोकी आई और न्यूड लिप्स मेकअप भी किया हुआ था.
दीपिका पादुकोण के इस गाउन की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. इस गाउन को एलेक्स पेरी ने डिजाइन किया है.
एलेक्स पेरी के इस गाउन की कीमत 2,250 डॉलर है. अगर इसे भारतीय रुपए में बदलें तो इसकी कीमत करीब 1,60,000 रुपए बैठती है.
साल 2020 में दीपिका पादुकोण शादी के बाद वापसी करने जा रही हैं. वे मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म छपाक में नजर आएंगी. फिल्म में वे एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले करती नजर आएंगी.
साल 2019 की शुरुआत से ही वे इस फिल्म में काम करने को लेकर चर्चा में चल रही हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज की जाएगी.
दीपिका के इस लुक ने पूरे अवॉर्ड फंक्शन का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया. दीपिका ने पैपराजी को देखकर फोटो के लिए पोज़ भी दिए.