scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान

अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 1/9
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. दीपिका बहुत सी बातों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो चर्चा में हैं अपने कॉलेज दिनों को लेकर. दीपिका की एक्स- क्लासमेट ने उनके कॉलेज समय के राज खोले हैं. जानें- क्या बताया उन्होंने दीपिका के बारे में...
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 2/9
खुद को दीपिका की क्लासमेट बताते हुए उन्होंने लिखा कि मुंबई जाने से पहले माउंट कार्मेल कॉलेज में दीपिका 6 महीने तक मेरी क्लासमेट थीं और अक्सर क्लास बंक करती थीं.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 3/9
उन्होंने बताया कि अपने बेडमिंटन और मॉडलिंग के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह वो क्लास बंक करती थीं. मुझे लगता है कि उनके क्लीस बंक करना ही वही वजह थी जिस वजह से उनकी अटेंडेंस कम हुई और उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा.
Advertisement
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 4/9
खुद को दीपिका की क्लासमेट बताने वाली शख्स ने बताया कि दीपिका अक्सर सीधा बैडमिंटन कोर्ट से कॉलेज आती थीं. इस दौरान हमने उनको पसीने में भीगी हुई और ट्रैक पैंट पहने देखा है.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 5/9
दीपिका के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा कि माउंट कार्मेल कॉलेज में इस तरह आना बड़ी बात थी क्योंकि यह बंगलुरु की फैशन कैपिटल की तरह है. जहां लड़कियां हमेशा अच्छी तरह तैयार होकर और 4-5 इंच की हील्स पहनकर काॅलेज आती हैं. वहां यह सुपर मॉडल ट्रैकपैंट में बिना मेकअप के पोनीटेल बनाकर कॉलेज आती थी.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 6/9
उन्होंने लिखा कि दीपिका इतनी लंबी हैं कि एक बार मैं फीस जमा करवाने के लिए लाइन में उनके पीछे खड़ी थी और मैं सामने कुछ नहीं देख पा रही थी. वो क्लास में हमेशा पीछे बैठती थीं तो मुझे लगता था कि वो पढ़ने में बहुत होशियार नहीं हैं लेकिन बहुत वैल मैनर्ड और स्वीट हैं.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 7/9
यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार की कॉलेज लाइफ को उनके किसी क्लासमेट ने पब्लिक किया हो. हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के कॉलेज में पढ़ने वाले एक शख्स ने उनके बारे में बताते हुए एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने मीरा को छोटी सोच वाला बताया था.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 8/9
बता दें कि उन्होंने मीरा के एक बयान के बाद उन्होंने यह पोस्ट किया था. अपने बयान में मीरा ने वर्किंग महिलाओं के बारे में टिप्पणी की थी.
अपने ही खोल रहे हैं राज, ये हस्तियां खुलासों से परेशान
  • 9/9
मीरा ने कहा था कि कि फेमिनिज्म की नई परिभाषा बहुत आक्रामक और विनाशकारी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं हाउस वाइफ हूं और इस बात पर गर्व करती हूं. मीशा (शाहिद- मीरा की बेटी) को इस दुनिया में लाना मेरे लिए काफी मुश्किल था. मुझे घर पर रहना और अपनी बेटी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. मैं नहीं चाहती कि मैं एक घंटा उसके साथ बिताऊं और फिर काम पर चली जाऊं. मैं उसे दुनिया में क्यों लाई हूं? वो पपी नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement