scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL

कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 1/8
फिल्म नमस्ते लंदन, 36 चाइना टाउन, अजब प्रेम की गजब कहानी, साउथ की हिट फिल्म 'I' में नजर आने वाले हैंडसम एक्टर उपेन पटेल आज 32 साल के हो गए हैं. एमटीवी इंडिया द्वारा मोस्ट स्टाइलिश मेल का टैग जीत चुके इस मॉडल, एक्टर के बारे में आइए जाने कुछ खास बातें:
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 2/8
उपेन पटेल की हाल ही में फिल्म इक हसीना थी इक दीवाना था रिलीज हुई है. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उपेन फिल्मों में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 3/8
कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स के लिए माडलिंग करने वाला ये एक्टर अपने अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहा है. उपेन को खास पहचान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए मिली. इस शो में वह को कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना के करीब आए. दोनों की जोड़ी शो के बाहर आने त‍क भी कायम रही. यहां तक की दोनों के जल्द शादी के बंधन में बंधने की खबरें भी चर्चा में रही. लेकिन कुछ समय बाद ही उपेन का करिश्मा संग ब्रेकअप हो गया.
Advertisement
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 4/8
उपेन के करिश्मा संग रिलेशनश‍िप को लेकर बीच में ये भी खबरें आईं कि दोनों में सुलह हो गई है. लेकिन एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों में सरेआम जमकर बहसबाजी करने की खबरों ने भी सुर्ख‍ियां बंटोरी.
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 5/8
सिर्फ करिश्मा तन्ना को लेकर ही नहीं उपेन पटेल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को डेट करने को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे. हालांकि इस अफेयर को लेकर दोनों एक दूसरे को लेकर कितने गंभीर थे इसकी कभी कोई जानकारी सामने नहीं आई.
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 6/8
दीपिका पादुकोण अपने शुरुआती करियर के दौरान मॉडल उपेन पटेल के संपर्क में आईं. दोनों ने एक इंटीमेट शूट को भी अंजाम दिया.
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 7/8
दीपिका और उपेन का अफेयर ज्यादा समय नहीं रहा लेकिन ब्रेकअप के बाद एक बार फिर ये एक्स लवर्स चर्चा में आ गए. इसकी वजह‍ थी दीपिका संग उपेन की कुछ बोल्ड तस्वीरों का इंटरनेट पर वायरल होना. इस दौर में दीपिका अपने करियर की कामयाबी की ओर बढ़ रही थी जिसके चलते उपने पर उनकी इन तस्वीरों को लीक करने का आरोप लगा. हालांकि इंटरव्यू में उपेन ने साफ किया कि उन्हें इन तस्वीरों को काई आइडिया नहीं, उपेन ने कहा कि मुझे तो ये भी याद नहीं कि मैंने ये शूट किया कब था, मेरी इमेज को खराब करने के लिए मुझे इसका जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
कभी दीपिका पादुकोण का बॉयफ्रेंड था ये एक्टर, इंटीमेट PHOTO हुई थी VIRAL
  • 8/8
उपेन पटेल ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टॉलीवुड में भी एक्टिव हैं. फिल्म आई में एमी जैक्सन के साथ नजर आए उपेन पटेल की नेगेटिव किरदार में सराहना हुई थी.
Advertisement
Advertisement