scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?

लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 1/7
दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म छपाक के प्रमोशन में लगी हैं. हाल ही में दीपिका को-स्टार विक्रांत मैसी संग स्पॉट हुईं. इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर के लेदर अटायर में नजर आईं. लेकिन दीपिका के लिए ये लेदर ड्रेस गले की फांस बन गईं. वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.

लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 2/7
सोशल मीडिया पर दीपिका की इस ड्रेस पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि मुंबई के ह्यूमिड मौसम में दीपिका ने ऐसी ड्रेस क्यों पहनी है?
लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 3/7
एक यूजर ने लिखा- क्या थी और अब क्या हो गई हैं. दूसरे ने लिखा- दीपिका आपने मेरा सोफा कवर क्यों पहना है.
Advertisement
लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 4/7
वहीं एक यूजर ने लिखा- दीपिका ने क्या पहना है. नो स्टाइल नो सेंस. एक ने उनके ड्रेसिंग सेंस को डिजास्टर बताया.





लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 5/7
बता दें कि दीपिका ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव टॉप और ब्लैक पैंट कैरी किया थी. इसी के साथ उन्होंने पोनी टेल बनाई और हूप ईयररिंग्स कैरी किए.
लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 6/7
बता दें कि दीपिका और विक्रांत की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होगी. मेघना गुलजार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ.
लेदर आउटफिट में नजर आईं दीपिका, ट्रोल्स बोले- सोफा कवर क्यों पहना?
  • 7/7
फोटोज-योगेन शाह
Advertisement
Advertisement