बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म की रिलीज से ठीक पहले दीपिका पादुकोण का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जाना और उनका छात्रों को सपोर्ट करना काफी चर्चा में रहा. संभव है कि इसका दीपिका की फिल्म को कुछ फायदा मिले लेकिन इसका नुकसान होता भी साफ नजर आने लगा है.
दीपिका के जेएनयू जाने के दो दिन के भीतर उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से एक लेटर भेजा गया है. इस पत्र में लिखा गया है, "स्किल इंडिया के लिए नियमित प्रक्रिया के तहत होने वाली कम्युनिकेशन और प्रमोश्नल एक्टिविटी के दौरान टीम मीडिया हाउसेज और अन्य ऑर्गनाइजेशन्स से आइडियाज लेती रहती है ताकि चीजों को क्रॉस प्रमोट किया जा सके."
"प्रोडक्शन टीम ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए स्किल इंडिया से संपर्क किया था. इसी के संदर्भ में फिल्म के कलाकारों ने कुछ एसिड अटैक सर्वाइवर्स और कुछ दिव्यांगों से संपर्क किया जो कि स्किल इंडिया का लाभ ले रहे हैं. हालांकि किसी भी पार्टी के साथ सीधे तौर पर कोई संपर्क नहीं किया गया. मिनिस्ट्री इस तरह की किसी भी चीज को नहीं स्वीकार करती है."
द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए बनाए जा रहे एक वीडियो के लिए दीपिका की स्किल इंडिया के साथ बातचीत हुई थी.
रिपोर्ट में दावा किया है कि उन्होंने वो वीडियो देखा है और वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 45 सेकेंड के इस वीडियो में दीपिका पादुकोण स्किल इंडिया और भारत के सभी नागरिकों को समान मौका दिए जाने के बारे में बात कर रही हैं.
मिनिस्ट्री के एक उच्चाधिकारी ने वेबसाइट के साथ बातचीत में बताया, "स्किल इंडिया का एक प्रमोश्नल वीडियो जिसमें दीपिका पादुकोण ने भी काम किया है, उसे बुधवार को रिलीज होना था. इसे श्रम शक्ति भवन (मिनिस्ट्री ऑफिस) में सर्कुलेट भी कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को फैसला लिया गया है कि इस वीडियो को ड्रॉप किया जाएगा." मालूम हो कि जेएऩयू जाने के बाद दीपिका काफी ट्रोल हुई हैं.
(Image Source: Instagram)