scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट

छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 1/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक में एक एसिड सर्वाइवर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें उनके लुक की काफी तारीफ हो रही है. पोस्टर्स और ट्रेलर में दीपिका काफी हद तक एक एसिड विक्टिम की ही तरह नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका ने इससे पहले कब और किन फिल्मों में अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है? चलिए जानते हैं.
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 2/7
दीपिका पादुकोण के लुक्स के बारे में सोचने पर पहली बार में तो यही लगता है कि उन्होंने अपने लुक्स में बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं किया है लेकिन हकीकत ये है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक से पहले भी वह कई फिल्मों में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. इनमें दम मारो दम और चांदनी चौक टू चाइना जैसी फिल्में शामिल हैं.
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 3/7
रोशन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म दम मारो दम में दीपिका एक डांसर के तौर पर नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने एक बेहद बिंदास और बोल्ड लड़की का किरदार किया था. दीपिका के इस अवतार को लोगों ने काफी पसंद किया.
Advertisement
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 4/7
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण एक बंगाली लड़की की भूमिका में थीं. जो मिजाज से अक्खड़ है लेकिन वह अपने पिता से बहुत प्यार करती है. इस फिल्म में दीपिका एक पारंपरिक लड़की की भूमिका में नजर आई थीं. बिंदी लगाए और खुले बालों के साथ उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा.
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 5/7
अब बात करते हैं फिल्म चांदनी चौक टू चाइना की. अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. तकरीबन 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में दीपिका का किरदार एक मार्शल आर्ट फाइटर का था.
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 6/7
फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में दीपिका पादुकोण एक सादगी भरी गुजराती लड़की की भूमिका में नजर आईं जो कि बोल्ड थी और ग्लैमरस भी. दीपिका के इस लुक ने सभी का दिल जीत लिया था.
छपाक से पहले दीपिका ने इन फिल्मों में किया लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट
  • 7/7
साथ ही यहां ये बताना भी जरूरी है कि ये वही फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान एक्टर रणवीर सिंह दीपिका पर अपना दिल हार गए थे. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणवीर और दीपिका की लव स्टोरी शुरू हुई थी. कई साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

(Photo Source: Social Media)
Advertisement
Advertisement