सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'राबता' में दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी. जी हां, टाइटल ट्रैक बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही है. गुरुवार को रिलीज हुोते ही टाइटल ट्रैक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी हैं.
खबर लिखे जाने तक इस गाने को एक दिन में 95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गौरतलब है कि पिछले कई समय से दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. आखिरी बार वह हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स द राइज ऑफ जेंडर केज में नजर आई थी.
गाने में दीपिका ने ब्लैक-सा हाई स्लिट गाउन पहना है. गाने में दीपिका ने डांस के साथ ही अपनी आवाज भी दी है.
गाने की शुरुआत में जिम सारभ, कृति सेनन को हाथ पकड़कर लाते हैं जिसमें कृति ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही हैं.
इसके बाद गाने में दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है. वह गाने की शुरुआत में बोलती हैं, 'तन लड़े तो तन उड़ जाए. रूह जुड़े तो जुड़ी रह जाए'.
इस गाने को निकिता गांधी ने गाया है. वहीं इस गाने के गीतकार इरशाद कामिल और अमिताभ भट्टाचार्य है. इसका संगीत प्रीतम ने दिया है.
बता दें कि पिछले दिनों फिल्म के प्रोड्यूसर होमी अदाजानिया ने दीपिका के साथ इस फिल्म के सेट का एक फोटो शेयर किया था.
बुधवार को सोशल मीडिया पर #RaabtaWithDeepika ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था.
बुधवार को ही राबता के ऑफिशियल पेज में इस गाने का टीजर लॉन्च किया था. इसके साथ दीपिका के फैन्स की गाने की रिलीज होने की बैचेनी शुरू हो गई थी.