scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 1/7
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और लोगों के बीच इसे लेकर उत्साह और नाराजगी दोनों है.

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 2/7
दीपिका पादुकोण के लिए ये दिन बेहद खास है क्योंकि उनकी फिल्म छपाक का क्लैश अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से हुआ है.

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 3/7
ऐसे में दीपिका मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. शुक्रवार सुबह दीपिका पादुकोण ने गणपति दर्शन किए. बता दें दीपिका अपने जीवन के खास मौकों पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को आती हैं.

Advertisement
छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 4/7
क्रीम कलर के खूबसूरत सूट और ब्राउन जूतियां और कानों में मैचिंग भारी झुमके लटकाए पहने दीपिका बेहद सुन्दर लग रही थीं.
छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 5/7
गणपति बाप्पा के दर्शन के बाद दीपिका ने घर का रुख किया. बता दें कि छपाक, दीपिका पादुकोण की शादी के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है.

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 6/7
इससे पहले दीपिका को 2018 में आई फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. इसके बाद दीपिका ने सालभर से ज्यादा का ब्रेक लिया. उनकी शादी नवंबर 2018 को रणवीर सिंह के साथ हुई थी.

छपाक का फर्स्ट डे टेस्ट, बप्पा के दरबार सिद्ध‍िविनायक पहुंचीं दीपिका
  • 7/7
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक चर्चा में तब आई जब वे दिल्ली के JNU के विरोध प्रदर्शन में पहुंची. दीपिका ने वहां 10 मिनट का साइलेंट होकर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया. इसी के बाद छपाक को लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और लोग इसे बॉयकॉट करने की बात करने लगे.

फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement