मराकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मराकेश पहुंची. इस दौरान दीपिका येलो कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
दीपिका ने इंडियन स्टाइल में नमस्ते करके लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
इस दौरान दीपिका, डायरेक्टर मार्टिन स्कोर्सेस और एक्ट्रेस पैट्रिसिया क्लार्कसन साथ नजर आए.
एक्ट्रेस शैरोन स्टोन पर ब्लैक ड्रेस काफी जंच रही थी.
एक्ट्रेस शैरोन स्टोन की स्माइल के क्या कहने.
पैट्रिसिया क्लार्कसन को देखकर एक कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है, 'येलो-येलो स्वीट-फेलो'