बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की अभिनेत्री बेटी दीपिका पादुकोण फिल्मों में भी खेल भावना से काम करती हैं. उनका कहना है कि उन्हें पता है कि सकारात्मक तरीके से किस प्रकार प्रतियोगिता की भावना को बरकरार रखा जा सकता है.
शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर रही हैं.
दीपिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा को देखने के दो तरीके हैं. हर कोई हर फिल्म नहीं कर सकता. मैं दूसरों से मुकाबला नहीं कर सकती. मेरा मुकाबला खुद से है. मैं एक एथलीट, एक खिलाडी रही हूं, इसलिए मुझे पता है कि किस तरह से सकारात्मक रूप में मुकाबला किया जा सकता है.'
इस साल उनकी सिर्फ एक फिल्म 'कॉकटेल' प्रदर्शित हुई है.
उनके मुताबिक यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी.
कई बार ऎसा हुआ है उम्मीद से भरी फिल्में नहीं चली हैं, जबकि जिससे कम उम्मीदें होती हैं वह सफल हो जाती हैं.
दीपिका ने कहा, 'मैं किसी फिल्म के बारे कुछ भी निर्धारित नहीं करती.'
दीपिका के मुताबिक, अगर एक फिल्म सफल होती है और 100 करोड के क्लब में शामिल होती है, यह अच्छा है.
उनकी आगामी फिल्म 'रेस 2' है जिसमें वह एक बार फिर अभिनेता सैफ अली खान के साथ दिखेंगी.
उन्होंने इससे पहले फिल्म 'लव आज कल', 'आरक्षण' और 'कॉकटेल' में सैफ के साथ अभिनय किया है. दीपिका को जहां उन दोनों की जोड़ी दोबारा पसंद किए जाने की उम्मीद है, वहीं उनका कहना है कि सैफ के साथ वह सहज रहती हैं, इसलिए उनके साथ काम करने का वह आनंद लेती हैं.