'दीया और बाती हम' में संध्या बींदणी के रोल से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया.
दीपिका के हसबैंड रोहित राज गोयल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक लीडिंग डेली को कहा, 'मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर करूं समझ नहीं आ रहा. मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर नया मेहमान आया है. दीपिका और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं. अभी दीपिका को आराम की जरूरत है. वैसे मेरी वाइफ बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है'.
दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद बताया था कि मैं प्रेग्नेंसी टेस्ट पर विश्वास नहीं कर पाई और मैं किट के पीछे लिखी इंस्ट्रक्शन्स को बार-बार पढ़ रही थी, दरअसल मैंने ये हमेशा टीवी शाे और फिल्मों में ही देखा था. जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
बता दें कि दीपिका ने अपना प्रेग्नेंसी खूब एन्जॉय किया था. बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. इसके अलावा दीपिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोशूट भी करवाया था.
प्रेग्नेंसी के दौरान दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि उनके लिए प्रेग्नेंसी के आखिरी मंथ काफी टफ है. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि रोहित ने उनकी देखभाल करने के लिए शूट से ब्रेक लिया.
दीपिका ने साल 2014 में 2 मई को डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी. बता दें कि दीपिका जल्द एक वेब सीरीज 'द रियल सोलमेट' में नजर आने वाली हैं, जिसे उनके पति डायरेक्ट कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में दीपिका एक नए अवतार में नजर आएंगी.
26 जुलाई, 1989 को दीपिका का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता दिल्ली में ही रहते हैं. उनकी दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है.