आजतक से बातचीत में दीपिका ने बताया था, “हां आज ही मेरी मां की रिपोर्ट्स आई और पता चला कि वे कोरोना पोजिटिव हैं. मेरी फैमिली में और 45 लोग हैं जो मेरी मम्मी के कॉन्टैक्टमें आए हैं. मेरे पापा को भी डायबिटीज है और उनका टेस्ट अभी होना बाकी है.
मेरे पापा सुबह से लाइन में लगे हुए हैं उसके बाद कुछ घंटों पहले उन्हें रिपोर्ट्स मिली. मेरी बहन अनु और पापा को बहुत मुश्किल हुई रिपोर्ट्स लेने में. इतना ही नहीं कोई डॉक्टर भी नहीं है जो इलाज बताए.”