scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका

सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 1/6
सलमान और 'बिग बॉस' के फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. आज से 'बिग बॉस' का 10वां सीजन शुरू हो रहा है. शो का आगाज सलमान अकेले नहीं, बल्कि बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका के साथ करने वाले हैं. आइए देखते है शो के सेट पर दीपिका-सलमान की कुछ तस्वीरें..
सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 2/6
आज रात दीपिका अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो पर ब्लैक कलर की ड्रेस में कुछ इस अवतार में नजर आने वाली हैं.
सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 3/6
सलमान के हाथों ही आज दीपिका की इस पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होना है. इस एपिसोड की शूटिंग में एक दिलचस्प वाकया हुआ. दरअलस, जब सलमान ने दीपिका से ये पूछा गया कि वह शाहरुख और आमिर में से किसे 'बिग बॉस' के अंदर भेजना चाहेंगी, तो दीपिका का जवाब था आमिर...

Advertisement
सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 4/6
इतना ही नहीं, दीपिका ने कहा कि अगर उन्हें ये पावर दिया गया तो वह आमिर के साथ-साथ संजय लीला भंसाली और शो के होस्ट सलमान को भी बिग बॉस के घर में बंद करवाना चाहेंगी.

सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 5/6
अब जब सलमान भी 'बिग बॉस' के अंदर होंगे तो आखिर शो कौन होस्ट करेगा? तो एक्शन क्वीन के पास इसका भी जवाब था. जी हां, दीपिका अपनी हॉलीवुड फिल्म के को-स्टार विन डीजल को इस शो के होस्ट के रूप में देखना चाहती हैं.

सलमान नहीं, इन्हें 'बिग बॉस' का होस्ट बनाना चाहती हैं दीपिका
  • 6/6
दीपिका ने ये भी कहा कि मेरे और रणवीर सिंह की अगर बात की जाए तो रणवीर इस शो में जाने के लायक है क्योंकि वो लोगों का ज्यादा एंटरटेन कर पाएंगे. साथ ही वह हर सिचुएशन को हैंडल करने में माहिर हैं.

Advertisement
Advertisement