दिल्ली के कूटूर फैशन वीक में फिल्म और फैशन जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने रैंप पर जलवा बिखेरा. लेकिन शो की शान रही चेन्नई एक्सप्रेस की जोड़ी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण.
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किए हुए शानदार
नेवी ब्लू वेलवेट जरदोई लहंगे में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
दीपिका के साथ शाहरुख खान भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ सूट पहनकर रैंप पर उतरे.
शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया.
इस ड्रेस में हील के सहारे दीपिका और भी लंबी दिख रही थीं और किंग खान उनके सामने काफी छोटे नजर आ रहे थे.
शाहरुख-दीपिका के बाद किसी ने रैंप पर सबसे ज्यादा तालियां बटोरीं, तो वह थीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्टर वाइफ कल्कि कोचलीन.
कल्कि ने डिजाइनर गौरव गुप्ता के साथ फैशन वीक के आखिरी दिन रैंपवॉक की.
सुनहरी ड्रेस बेहद फब रही थी कल्कि पर. उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंपवॉक की.
कल्कि ने अपने अंदाज में आस-पास मौजूद दर्शकों का अभिवादन भी किया.
कल्कि की गोल्डन ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पांच दिन तक चलने वाला यह शो फैशन की दुनिया का मशहूर शो है. इसमें देश भर के कई नामी डिजाइनर अपनी कलेक्शन शोकेस करते हैं.
शो में कई मशहूर डिजाइनरों ने अपनी कलेक्शन शोकेस की.
शो में देश की जानी-मानी हस्तियों के साथ कई मॉडल्स ने भी रैंपवॉक की.
दिल्ली में हर साल कूटुर फैशन वीक आयोजित किया जाता है.
शो में देश भर के डिजाइनर अपनी दिलचस्प कलेक्शन दुनिया के सामने रखते हैं.
इस बार शो में दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का खास जलवा रहा.
मनीष मल्होत्रा ने इस बार 1930 के दशक के वेडिंग स्टाइल का अपनी कलेक्शन में इस्तेमाल किया.
यह शो 1 अगस्त को शुरू हुआ था. पहले दिन मशहूर अभिनेत्री तब्बू ने रैंप वॉक की थी.