बॉलीवुड को लेकर तमाम लोगों के दिल हसरतों से भर जाते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के
शादी करते ही या किसी के साथ रिलेशनशिप का ऐलान करते ही बहुत लोगों के दिल टूट
जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बॉलीवुड में ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिनके दीवानों
की कमी नहीं है. आगे जानिए बॉलीवुड की 20 सिंगल अभिनेत्रियों के बारे में, जिनकी अदाओं के हैं कई दीवानें..
आलिया भट्ट: अपनी एक्टिंग से मासूमियत भरे कतरे फैन्स के दिलों पर गिराने वाली
आलिया भट्ट, जिनकी क्यूटनेस देखकर बच्चे भी शरमा जाएं. आलिया का रिलेशनशिप
स्टेट्स अभी तक सिंगल ही है.
प्रियंका चोपड़ा: एक्टिंग, सिंगिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली
प्रियंका अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर हमेशा शांत ही रहती हैं. प्रियंका के फैन्स की
संख्या भी काफी है.
दीपिका पादुकोण: दीपिका का पहले रणबीर कपूर के साथ अफेयर रहा है. हाल के दिनों
में रणवीर सिंह के साथ उनके अफेयर की खबरें तो आई हैं. लेकिन इन दोनों ही सितारों
ने इस बात को खारिज किया है.
कैटरीना कैफ: कैटरीना कैफ, नाम ही काफी है दीवानों का अंदाजा लगाने के लिए.
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों लिव-इन में रह रहे हैं. लेकिन दोनों ही
सितारों ने कभी इस बात को नहीं माना कि वो रिलेशन में हैं.
बिपाशा बसु: जॉन अब्राहम के साथ लंबे अफेयर के बाद बिपाशा आज कल किसी को डेट
नहीं कर रही हैं. बिपाशा जल्द ही अलोन फिल्म में नजर आएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा: खामोश गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन की
खबरें तो थीं लेकिन इस बारे में सोनाक्षी और अर्जुन दोनों ने ही खुद को 'जस्ट फ्रेंड्स'
कहकर बॉलीवुड के रिवाज को कायम रखा.
कंगना रनोट: कंगना ने जब से बॉलीवुड में एंट्री की है, तब से लेकर अब तक उनके किसी
के साथ अफेयर की कोई खबरें नहीं आई हैं. लेकिन रितिक रोशन के तलाक के बाद
कंगना की नजदीकियां रितिक के साथ बढ़ने की खबरें आ रही हैं. लेकिन फिलहाल को
सिंगल स्टेट्स मेनटेन कर बहुतों के मन में उम्मीद की किरण जगाए हुए हैं.
परिणीति चोपड़ा: इश्क की दावत देने वाली परिणीति चोपड़ा की डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ अफेयर के चर्चे थे. लेकिन परिणीति ने उन खबरों को कभी तवज्जो नहीं दी और इससे इनकार करती रहीं.
सोनम कपूर: सोनम कपूर का पहले डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ अफेयर रहा था
लेकिन इन दिनों वो सिंगल हैं. लेकिन क्या पता कि वो कब किसी के साथ खूबसूरत
जोड़ी में नजर आएं.
श्रद्धा कपूर: आशिकी-2 फिल्म में श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी इतनी जमी कि इन
दोनों के रिलेशन में होने की बात कही जाने लगी थी. हालांकि श्रद्धा भी सिंगल एंड रेडी
टू मिंगल स्टेट्स बरकरार रखे हुए हैं.
जैकलीन फर्नांडिस: श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन का डायरेक्टर साजिद खान के साथ अफेयर
था. लेकिन कुछ दिनों बाद ये जोड़ी टूट गई. फिलहाल जैकलीन फर्नांडिस फिलहाल
सिंगल ही हैं.
नरगिस फाखरी: नरगिस के करियर के शुरुआती दिनों में उदय चोपड़ा के साथ अफेयर
रहा था लेकिन उदय के डूबते करियर की तरह नरगिस ने भी ज्यादा दिन उदय का साथ
नहीं दिया. नरगिस ने कभी भी उदय के साथ अपने रिलेशन को नहीं कबूल किया.
चित्रांगदा सिंह: चित्रांगदा सिंह का हाल ही में ज्योति सिंह रंधावा के साथ तलाक हुआ
है. तलाक के बाद चित्रांगदा फिर से सिंगल क्लब में शामिल हो गई हैं.
लिजा हेडन: द शौकीन्स और मनाली ट्रान्स गाने से लड़कों के दिलों में हुल्लड़ मचा देने
वाली लिजा फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
यामी गौतम: एक्शन जैक्शन फिल्म में अपनी मोहक एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली यामी भी किसी
को डेट नहीं कर रही हैं. यामी का स्टेट्स भी सिंगल ही है.
कृति शेनन: हीरोपंती फिल्म में क्यूटनेस के साथ टाइगर श्राफ के साथ सिनेमाई पर्दे पर
इश्क फरमाने वाली कृति शेनन के दीवाने उनकी पहली फिल्म के बाद से ही लाखों की
संख्या में हो गए हैं. इन फैन्स के लिए खुशी की बात यह है कि कृति सिंगल ही हैं.
इवलिन शर्मा: ये जवानी है दीवानी और यारियां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं इवलिन भी
सिंगल स्टेट्स ही मेनटेन कर रही हैं.
इलियाना डिक्रूज: दिल के अगल बगल रहने वाली इलियाना हाल ही में सैफ के साथ
हैप्पी एंडिंग फिल्म में नजर आई थीं. इलियाना के दीवानों के लिए भी अच्छी खबर ये है
कि वो सिंगल हैं.
ईशा गुप्ता: ईशा गुप्ता सिनेमाई पर्दे पर भले ही कमाल नहीं कर पा रही हों, लेकिन
सिंगल एक्ट्रेस की लिस्ट में वो अपनी जगह बनाए हुए हैं.
सुरवीन चावला: UGLY फिल्म में 'मैं तुझे निचोड़ लूं' और 'आज फिर तुम पर प्यार आया
है' जैसे गाने में अपनी मादक अदाएं बिखेरने वाली सुरवीन सिंगल हैं.