scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...

ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 1/12
बॉलीवुड में जासूसी फिल्‍मों का चलन बहुत पुराना है. इस तरह की फिल्‍में समय-समय पर बनती रहती हैं. विद्या बालन की फिल्‍म ‘बॉबी जासूस’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है और अगले साल भी कम से कम दो जासूसी फिल्‍में रिलीज होंगी, जिनकी शूटिंग जोरों से चल रही है. ऐसी ही कुछ फिल्‍मों पर डालिए एक नजर...
बॉबी जासूस:
विद्या बालन की यह फिल्‍म 4 जुलाई 2014 को रिलीज होने वाली है. जासूस बॉबी हैदराबाद की नंबर एक जासूस बनना चाहती है. फिल्‍म को दीया मिर्जा ने प्रोड्यूस किया है.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 2/12
अपराधी कौन?
यह एक सस्‍पेंस फिल्‍म है. फिल्‍म में अर्पणा चौधरी ने एक गरीब लड़की की भूमिका निभायी है. फिल्‍म में मदन पुरी एक अमीर व्‍यक्ति की भूमिका में हैं, जिसकी पत्‍नी की मौत हो चुकी है. गरीब लड़की के लिए दया और फिर प्‍यार के बाद वह अमीर व्‍यक्ति उससे शादी कर लेता है. वह लड़की शादी से खुश नहीं है और अपने पति को जान से मारने का प्‍लान बना
डालती है.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 3/12
बादशाह:
फिल्‍म में शाहरुख खान ने जासूस बादशाह का किरदार निभाया है. यह जासूसी फिल्‍म कॉमेडी का पुट लिए हुए है और शाहरुख के साथ फिल्‍म में ट्विंकल खन्‍ना और अमरीश पुरी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. इस फिल्‍म के बाद शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाने लगा.
Advertisement
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 4/12
चतुर सिंह 2 स्‍टार:
यह फिल्‍म एक पुलिस ऑफिसर की वेबकूफियों को मजाकिया अंदाज में दिखाती है. फिल्‍म में संजय दत्त ने चतुर सिंह का किरदार निभाया है. फिल्‍म में अमीषा पटेल और सुरेश मेनन ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. फिल्‍म ‘चालाक जासूस’ नॉवेल पर आधारित है.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 5/12
गोपीचंद जासूस:
1982 में रिलीज हुई इस फिल्‍म में राज कपूर ने गोपीचंद जासूस का किरदार निभाया है. फिल्‍म में जीनत अमान ने बेला का किरदार निभाया है जो गोपीचंद की पड़ोसी है.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 6/12
जग्‍गा जासूस:
डायरेक्‍टर अनुराग बासु यह फिल्‍म बना रहे हैं जो 2015 में रिलीज होगी. फिल्‍म में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मुख्‍य भूमिकाएं हैं. फिल्‍म की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हुई है.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 7/12
मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर:
2007 में रिलीज हुए यह एक थ्रिलर फिल्‍म थी. फिल्‍म में अभय देओल, राइमा सेन और गुल पनाग ने अहम भूमिकाएं निभायी हैं.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 8/12
मिस्‍टर बॉन्‍ड:
1992 में रिलीज हुई इस फिल्‍म को राज सिप्‍पी ने निर्देशित किया था, जबकि मुख्‍य भूमिकाओं में अक्षय कुमार, शीबा और पंकज धीर थे.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 9/12
मिस्‍टर जो बी कारवालो
अरशद वारसी और सोहा अली खान की इस फिल्‍म में एक छोटे-मोटे जासूस को एक बिजनेसमैन की बेटी को घर वापस लाने की जिम्‍मेदारी दी जाती है जो घर के कुक के साथ भाग गई है.
Advertisement
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 10/12
सम्राट एंड कंपनी:
राजश्री प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी यह एक डिटेक्टिव थ्रिलर फिल्‍म है. फिल्‍म में राजीव खंडेलवाल ने सम्राट का किरदार निभाया है. फिल्‍म 25 अप्रैल 2014 को रिलीज हुई.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 11/12
ब्‍योमकेश बक्‍शी:
ब्‍योमकेश बक्‍शी अगले साल रिलीज होने वाली एक जासूसी फिल्‍म है. इस फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिका में हैं.
ऐसी जासूसी फिल्‍में, जिन्हें आप भुला नहीं पाएंगे...
  • 12/12
दो जासूस
राज कपूर और राजेंद्र कुमार ने इस फिल्म में धरमचंद और करमचंद नाम के दो जासूसों की भूमिका निभायी है. इन दोनों को एक करोड़पति की बेटी भावना की तलाश हैं. ये दोनों उस लड़की को बचाना चाहते हैं, क्योंकि वह एक खून की चश्मदीद गवाह है. लेकिन इनके हाथ भावना की जगह उसकी एक सहेली की तस्वीर आ जाती है फिर दोनों कई हंगामे करते हैं.
Advertisement
Advertisement