लेखक और उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की किताबों पर बॉलीवुड समेत बंगाली सिनेमा में कई सारी फिल्में बनी हैं. मगर इसमें से जिस फिल्म को कई बार बनाया गया और जो सबसे जयादा चर्चित भी है वो फिल्म है देवदास. केएल सेहगल, दिलीप कुमार के बाद कलर सिनेमा में काफी समय बाद साल 2002 में संजयलीला भंसाली ने शाहरुख खान को लेकर देवदास बनाई. इसके बाद अनुराग कश्यप ने फिल्म को नया रूप देकर साल 2009 में फिल्म देव-डी बनाई.
इन सारी ही फिल्मों ने खूब नाम कमाया और सफल रहीं. मगर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई शाहरुख की देवदास.
शाहरुख खान की देवदास ने रिलीज के 18 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में उनकी अपोजिट पारो के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन और चंद्रमुखी के रोल में माधुरी दीक्षित थीं. आइए इस मौके पर जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई सारे किस्से प्रचलित हैं. फिल्म में पहले देवदास के रोल के लिए सलमान खान को कास्ट किया गया था. मगर बात नहीं बनी तो इस रोल के लिए शाहरुख खान को लिया गया. देवदास में प्ले किया गया रोल शाहरुख के करियर के सबसे शानदार रोल्स में से एक है.
फिल्म के गाने काहें छेड़ मोहे के लिए माधुरी दीक्षित के आउटफिट का वजन 30 किलो था. इसके साथ उनके लिए डांस करना आसान नहीं था. इसके अलावा ऐसे में उन्हें कोरियोग्राफ करना भी मुश्किल काम था.
डोला रे डोला रे गाने के दौरान भारी इयररिंग्स पहनने के चलते ऐश्वर्या राय के कान छिल गए थे और उनके कान से खून निकलने लग गया था. मगर उन्होंने डांस जारी रखा और इस बारे में तब तक नहीं बताया जब तक उन्होंने शूट पूरा नहीं कर लिया.
फिल्म में शाहरुख खान के शराबी स्वभाव को और उनके अंदाज को काफी ज्यादा पसंद किया गया. दरअसल शूट के दौरान शाहरुख ने वाकई में ड्रिंक की थी. इस वजह से उन्हें काफी रीटेक भी करना पड़ गया था.
जब देवदास रिलीज की गई थी वो उस तारीख तक की सबसे एक्सपेंसिव बजट की फिल्म थी. फिल्म 50 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई थी.
फिल्म में चुन्नी बाबू का रोल एक्टर जैकी श्रॉफ ने प्ले किया था. मगर उनसे पहले ये रोल मनोज बाजपेयी को ऑफर किया गया था. उस समय मनोज बाजपेयी ने कहा था कि वे जितनी भी फिल्में कर रहे हैं उसमें लीड रोल ही कर रहे हैं ऐसे में वे कोई सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते.
बॉलीवुड में मौजूदा समय में सभी की चहेती सिंगर श्रेया घोषाल ने देवदास फिल्म से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. आगे जाकर उन्होंने संगीत की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया.