scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद

लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 1/7
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी चेन्नई के एक परिवार के लिए वरदान बन गई हैं. उनकी एक मदद ने उस परिवार को खुशियों से भर दिया है. देवोलीना के चलते चेन्नई का ये परिवार संकट से बाहर आ सका है.
लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 2/7
बता दें कि चेन्नई की एक महिला रम्या ने अपील की थी कि उन्हें तुरंत O नेगेटिव ब्लड चाहिए था. उनकी ननद प्रेग्नेंट थी और एक बच्चे को जन्म देने वाली थी. उस वक्त उन्हें तुरंत O नेगेटिव ब्लड की जरूरत पड़ी.
लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 3/7
अब क्योंकि O नेगेटिव ब्लड कम लोगों का ही होता है, ऐसे में अस्पताल उस परिवार की कुछ मदद नहीं कर पा रहा था. उस मुश्किल की घड़ी में रम्या ने फेसबुक के वीरा पेज पर मदद की गुहार लगाई. यहां पर सामने आया देवोलीना कनेक्शन. वीरा पेज देवोलीना का एक फैन रन करता है जहां हर जरूरतमंद की मदद की जाती है.
Advertisement
लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 4/7
वीरा के जरिए रम्या के परिवार को O नेगेटिव ब्लड भी मिला और उनकी ननद ने एक हेल्दी बच्ची को भी जन्म दिया. इस खुशी के मौके पर रम्या ने देवोलीना को ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया.

लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 5/7
रम्या ने ट्वीट में लिखा- मुझे समझ नहीं आ रहा मैं देवोलीना का शुक्रिया कैसे करूं. कल मेरे भाई की पत्नी अस्पताल में भर्ती थी. वो बच्चे को जन्म देने वाली थी, लेकिन उस समय O नेगेटिव ब्लड की जरूरत थी. लॉकडाउन के समय मिलना बहुत मुश्किल था. मैंने फिर वीरा से संपर्क साधा और उनकी मदद से हमे O नेगेटिव ब्लड भी मिला.
लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 6/7
रम्या ने बताया कि एक शख्स नंगे पैर 10 किलोमीटर चलकर मेरी ननद को खून देने के लिए आगे आया. उन्होंने सही समय पर खून दिया, जिसके चलते मेरी ननद की जान भी बची और उन्होंने एक स्वस्थ बेटी को जन्म भी दिया. बेटी का नाम Devoshmitha Iyer रखा गया है क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में देवोलीना की बड़ी मदद सामने आई है.
लॉकडाउन में प्रेग्नेंट लेडी का सहारा बनीं देवोलीना, डिलीवरी के वक्त की मदद
  • 7/7
स्पॉटबॉय ने इस सिलसिले में देवोलीना से बात की. उऩ्होंने इस घटना पर खुशी जाहिर की और कहा- हां मैं ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आती हूं जो मुश्किल में होते हैं. वीरा पेज मेरे एक फैन रन करते हैं, अब वो मेरे दोस्त भी हैं. मैं ये मदद कर बस छोटा सा योगदान दे रही हूं. ये मुझे खुशी देता है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement