scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं

सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 1/7
बिग बॉस के सीजन 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना भुला दूंगा कुछ समय पहले रिलीज हुआ. फैंस को गाना बहुत पसंद आया. देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस गाने पर अपना रिव्यू दिया. उनका मानना है कि गाने में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री जीरो थी. लेकिन देवोलीना का ये कहना उन्हीं पर भारी पड़ गया.
सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 2/7
सिडनाज के फैंस ने उन्हें बहुत ट्रोल किया. देवोलीना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया. खैर, अब एक बार फिर देवोलीना ने इस मुद्दे पर बात की है.
सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 3/7
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में देवोलीना बोलीं- 'मैंने बस इतना कहा था कि मुझे उन दोनों में कोई केमिस्ट्री नहीं दिखी. मैंने ये बात बिग बॉस के घर में भी बोली है. और ये मैंने बहुत ईमानदारी से बोला था. एक बार सिद्धार्थ ने बोला था कि वो शहनाज को बच्चों की तरह ट्रीट करता है. सिद्धार्थ मैच्योर है. और मैं ये नहीं कह रही कि शहनाज अच्छी लड़की नहीं है.'
Advertisement
सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 4/7
'दूसरी तरफ सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जबकि दोनों में बनती भी नहीं है. मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज में भाई-बहन और दोस्त वाली केमिस्ट्री दिखती है. कपल वाली केमिट्री नहीं दिखती. मैं किसी के मान-सम्मान को चोट नहीं पहुंचा रही हूं. लोग शहनाज को बदनाम कर रहे हैं और शहनाज के फैंस इसके लिए जिम्मेदार हैं.'



सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 5/7
देवोलीना ने आगे कहा- 'मैंने तो सिद्धार्थ की तारीफ करने के लिए कॉल भी किया था. ये लोग तो बस लगे पड़े हैं. यहां तक कि जब रश्म‍ि लाइव गईं तो उन्होंने ऑब्जेक्शनल चीज भी की.'
सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 6/7
बकौल देवोलीना मुझे लगता है कि लॉकडाउन के कारण इन लोगों के पास बहुत समय है. लेकिन इस बार उन्होंने गलत इंसान से छेड़कानी कर दी है.
सिडनाज की केमिस्ट्री पर बोलीं देवोलीना- कपल नहीं भाई-बहन की तरह हैं
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement