scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया

कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 1/8
एक्टर पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनो ने साल 2017 में सगाई भी कर ली थी. लेकिन सगाई से आगे मामला बढ़ता दिखाई नहीं दे रहा था.
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 2/8
लेकिन अब पूजा बनर्जी वुमेन्स डे पर अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी शेयर की है. पूजा ने कुणाल संग अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. जी हां, जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था, खुद पूजा ने वो खुशखबरी सुना दी है.
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 3/8
पूजा ने कुणाल संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने दिल जीतने वाला कैप्शन भी लिखा है. पूजा बताती हैं- मैं महिला दिवस के मौके पर सभी को एक  बड़ी खुशखबरी देना चाहती हूं. मैं एक बेटी हूं, एक बहन हूं, एक दोस्त हूं और एक गर्लफ्रेंड भी हूं. अब मैं एक वाइफ भी बनने जा रही हूं. अब हमेशा साथ रहने का टाइम आ गया है. हम शादी करने जा रहे हैं. आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए.
Advertisement
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 4/8
पूजा का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है और उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. पोस्ट पर हर कोई इस जोड़ी को खूब सारा प्यार दे रहा है और हमेशा साथ रहने की दुआ मांग रहा है.

कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 5/8
बता दें, पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. दोनों एक सीरियल के सेट पर मिले थे. तभी से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इतने लंबे रिलेशनशिप में ऐसा मौका भी आया था जब दोनों अलग हो गए थे. लेकिन प्यार इन दोनों को फिर करीब भी लाया और शादी की दहलीज पर भी खड़ा किया.
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 6/8
पूजा और कुणाल ने 2017 में सगाई की थी. लेकिन तब दोनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था.खुद पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभी वो और कुणाल अपने करियर में बिजी चल रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं अपने काम में व्यस्त हूं. मैं और कुणाल अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं. हमने पिछले साल सगाई की है और हम 2019 से पहले शादी करने के मूड में नहीं हैं'.
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 7/8
चलिए अब एक साल देर से ही सही लेकिन दोनों पूजा और कुणाल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पूजा ने अपनी पोस्ट में शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है. ऐसा माना जा रहा है कि शादी इसी साल हो सकती है.
कुणाल वर्मा संग शादी के सात फेरे लेंगी पूजा, बोलीं- साथ रहने का समय आ गया
  • 8/8
एक तरफ पूजा बनर्जी ने देवो के देव महादेव जैसे सुपरहिट शो में काम किया है. वही कुणाल वर्मा भी कई सीरियल में काम कर चुके हैं.
(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement