धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना में हुआ था. एक्टर ने जब अपनी पहली शादी की तब उनकी उम्र मात्र 19 साल की थी. साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की. इस शादी से उन्हें 4 बच्चे हुए. अजय सिंह जिन्हें हम सनी देओल के नाम से जानते हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में पिता के जैसा ही नाम कमाया है. इसके बाद विजय सिंह हैं जिन्हें दुनिया बॉबी देओल के नाम से जानती है. इसके अलावा दो पहली शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां, विजेता और अजेता हैं.