scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर

पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 1/9
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में उनके अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है मगर पर्सनल लाइफ की वजह से भी वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. धर्मेंद्र की फिल्मों के जुड़े किस्से तो आप सुनते ही होंगे उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें.

पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 2/9
धर्मेंद्र ने 2 शादियां की हैं और वे पिछले कई दशकों से दोनों के साथ संतुलन बनाते आए हैं.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 3/9
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना में हुआ था. एक्टर ने जब अपनी पहली शादी की तब उनकी उम्र मात्र 19 साल की थी. साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की. इस शादी से उन्हें 4 बच्चे हुए. अजय सिंह जिन्हें हम सनी देओल के नाम से जानते हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में पिता के जैसा ही नाम कमाया है. इसके बाद विजय सिंह हैं जिन्हें दुनिया बॉबी देओल के नाम से जानती है. इसके अलावा दो पहली शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां, विजेता और अजेता हैं.

Advertisement
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 4/9
वहीं धर्मेंद्र ने दूसरी शादी 2 मई, 1980 को की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं ईशा और आहना. ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं. ईशा देओल का जन्म 2 नवम्बर 1982 को हुआ था.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 5/9
ईशा ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की शुरूआत की. शादी की बात करें तो मुंबई के प्रसिद्ध कारोबारी भरत तख्तानी के साथ 29 जुलाई 2012 को ईशा ने शादी कर ली थी. वहीं आहना की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2014 में बिजनेस मैन वैभव कुमार से शादी की थी. आहना ना तुम जानो ना हम मूवी में नजर आ चुकी हैं.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 6/9
हेमा मालिनी से शादी करने के बाद धर्मेंद्र की लाइफ में कई सारी समस्याएं आईं. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ भी उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. प्रकाश कौर ने बड़ी मुश्किल से एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातें कीं थीं.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 7/9
प्रकाश ने कहा था- 'वे नहीं जानती कि उनके और धर्मेंद्र के रिलेशनशिप को लेकर लोग क्या कहते हैं. वे ये जानती हैं कि धर्मेंद्र परिवार का बहुत ख्याल रखते हैं. रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं'.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 8/9
हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए प्रकाश ने कहा था कि 'मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा. एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन यदि मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया'.
पहली पत्नी से कैसे हैं धर्मेंद्र के रिश्ते, लाइमलाइट से रखती हैं खुद को दूर
  • 9/9
प्रकाश कौर ने इंटरव्यू के दौरान कहा था- 'धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति न हों, लेकिन एक जिम्मेदार पिता जरूर हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वे भी उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करते'. बता दें कि प्रकाश कौर लाइम लाइट से दूर रहती हैं और मुंबई में जुहू स्थित बंगले में बेटे सनी व बॉबी देओल के साथ रहती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement