scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी

धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी
  • 1/5
साउथ इंडियन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी आगामी फिल्म जूली-2 में अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरने वाली हैं. कल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें आपको बोल्ड और हॉटनेस का तड़का देखने को मिलेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आज अपने बोल्ड अवतार से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस राय लक्ष्मी कभी टीम इंडिया के कैप्टेन कूल धोनी को डेट कर चुकी हैं.
धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी
  • 2/5
2008 में आईपीएल के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. उन दिनों दोनों के शादी करने के खबरें आती रहती थीं. लेकिन  यह रिलेशनशिप बहुत दिनों तक नहीं चल पाया. जिसके बाद पता चला कि एक्ट्रेस लक्ष्मी धोनी के साथ रहे रिलेशन को अपनी बुरी यादों में गिनती है.
धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी
  • 3/5
इसी दौरान धोनी के साक्षी रावत से शादी करने की खबरें भी आ गई. जिसके बाद इस लव स्टोरी का अंत हो गया था. लगातार मीडिया में धोनी के साथ उनका नाम जोड़ा जाता था. जिससे नाराज होकर लक्ष्मी ने यह तक कहा कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग के निशान की तरह है जो आसानी से नहीं जाएगा. हालांकि धोनी ने कभी लक्ष्मी के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी.

Advertisement
धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी
  • 4/5
एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने बोल्ड बयान देते हुए कहा कि धोनी से रिलेशन खत्म होने के बाद वह तीन लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उनका नाम अब भी धोनी से ही जुड़ा हुआ है.
धोनी से रहा था अफेयर, BOLD अवतार में बॉलीवुड आ रही है साउथ की ये सनसनी
  • 5/5
जब धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज होने वाली थी तब खबर आई कि लक्ष्मी को डर है कहीं उनके और धोनी के अफेयर का जिक्र फिल्म में ना हो. धोनी की बायोपिक में उनकी पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा और पत्नी साक्षी रावत का रोल दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement