गोवा में अपनी पत्नी के साथ समंदर में मस्ती करते भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.
धोनी की पत्नी साक्षी ने बोटिंग का भी लुत्फ उठाया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज 1-0 से जीत लिया. इस सीरीज में कुल 3 वनडे खेले जाने थे लेकिन केवल एक ही मैच हो सका. आखिरी मैच गोवा में था लेकिन वो भी बारिश की वजह से रद्द किया गया. इसी दौरान कप्तान धोनी ने समंदर का लुत्फ उठाया.
कप्तान धोनी का मजा इसलिए भी दोगुना हो गया क्योंकि उनकी पत्नी साक्षी उनके साथ मौजूद थीं.
धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ बोटिंग का भी मजा लिया.
इस दौरान मीडियाकर्मी भी मौजूद थे.
धोनी ने गोवा के समुद्र तट पर जमकर मस्ती की.
धोनी ने साक्षी को सीरीज के दौरान बुलाया था और यह सुनिश्चित किया था कि वो आखिरी वनडे के दौरान रहें.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. साथ ही वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लिया.
ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक ही दौरे में टेस्ट और वनडे दोनों में कोई जीत नहीं दर्ज करने दी है.
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ऐसा पहली बार ही हुआ है कि किसी दौरे में वो एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रहे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 1986-87 के बाद पहली बार वनडे सीरीज जीता.
इस सीरीज जीत के बाद ही धोनी ने पत्नी के संग गोवा के समुद्र तट पर जमकर मस्ती की.
भारतीय क्रिकेट कप्तान धोनी ने इसी साल जुलाई में साक्षी संग ब्याह रचाया.
टीम इंडिया के कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ने अपनी बचपन की मित्र साक्षी रावत से अपने जन्मदिन से तीन दिन पहले ब्याह रचाया.
धोनी की शादी के दौरान उनके क्रिकेटर मित्र भी मौजूद थे.
धोनी की शादी अचानक ही हुई थी. इसकी पहले से कोई चर्चा नहीं थी. हालांकि कुछ चैनलों ने ऐसा होने का अनुमान लगाया था.
साक्षी सिंह रावत से धोनी की बचपन से ही दोस्ती है इसका खुलासा धोनी की शादी के साथ ही हुआ.
करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले धोनी के दिल में कौन बसता है इसका खुलासा उनकी शादी के साथ ही हुआ.
साक्षी को लेने दुल्हे राजा धोनी कुछ इसी अंदाज में पहुंचे दुल्हनिया के द्वारे.
महेंद्र सिंह धोनी की शादी के दौरान उनके पिता.
शादी एक रिजार्ट में थी और अंदर लोगों की भारी भीड़ को जाने से रोकने के लिए गार्ड को भी खूब पसीना बहाना पड़ा.
धोनी की शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार.
धोनी शादी के दौरान सुरक्षा गार्डों का जोरदार पहरा था.
साक्षी जैसा जीवन साथी पाकर उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है.
साक्षी और धोनी को साथ साथ देख कर ही समझ आ जाता है, 'मेड फॉर इच अदर.'
शादी के बाद धोनी ने अपना जन्मदिन अपने घर रांची में मनाया.
शादी के बाद रांची में धोनी ने अपनी पत्नी के साथ प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया.
धोनी की शादी में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था. उन खास लोगों में जॉन अब्राहम भी शामिल थे.
एक पेंटर धोनी और साक्षी की फोटो बनाता हुआ.
आईपीएल-3 जीतीने के बाद धोनी लगातार चमक रहे है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को छोड़ दें तो धोनी को डंका हर ओर बजा है.
हालांकि श्रीलंका के साथ भी खेले गए कुल 5 मैचों में धोनी की सेना को 3 में ही पटखनी खानी पड़ी जबकि 2 में विजयश्री ने टीम के कदम चूमे.
लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो धोनी हैं भारत के कप्तान नं. 1.
उनकी कप्तानी में भारत ने 88 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 50 में जीत मिली है.
धोनी ने 18 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और अगर कम-से-कम 18 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले कप्तानों के बीच धोनी की तुलना की जाए तो धोनी सफलता (जीत प्रतिशत के मामले में) के दूसरे पायदान पर दिखते हैं.
धोनी से ऊपर ऑस्ट्रेलियाई स्टीव वॉ हैं तो धोनी के ठीक नीचे तीसरे पायदान पर रिकी पोंटिंग हैं.
धोनी ने 18 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में 12 टेस्ट मैच भारत ने जीते हैं. 2 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि शेष 4 टेस्ट ड्रॉ रहे.
स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट में कप्तानी की है और उन्हें 41 मैचों में सफलता मिली जबकि 9 टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा और शेष 7 टेस्ट ड्रॉ रहे.
रिकी पोंटिंग ने अबतक 73 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. इनमें से 47 टेस्ट मैचों में उन्होंने जीत दिलाई है जबकि 14 टेस्ट मैच में उन्हें शिकस्त मिली और शेष 12 टेस्ट उनकी कप्तानी में ड्रॉ रहे.
एक सफल कप्तान होने के साथ ही धोनी एक सफल क्रिकेटर भी हैं. इतना सफल की फोर्ब्स ने उन्हें सबसे धनी क्रिकेटर भी घोषित कर रखा है.
धोनी ने 172 एकदिवसीय मैचौं में 50.29 की औसत से 5733 रन बनाया है और इस दौरान 7 शतक और 37 अर्धशतक भी जमाया है. 172 एकदिवसीय मैच में धोनी ने 169 कैच पकड़े जबकि 55 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया.
टेस्ट मैचों धोनी 40.66 की औसत से खेलते हैं और उन्होंने 48 टेस्ट मैचों में 2602 रन बना लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 18 अर्धशतक जमाया है. टेस्ट मैच में धोनी ने स्टंप के पीछे बहुत ही अच्छा किरदार निभाया है. उन्होंने 126 कैच लपके हैं जबकि 23 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है.