scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी

जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 1/8
लॉकडाउन की वजह से पुराने टीवी सीरियल्स हर चैनल्स पर खूब दिखाए जा रहे हैं. दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत के बाद विभिन्न चैनलों पर पुराने सीरियल्स का रिटेलिकास्ट चल रहा है. इसमें मशहूर सीरियल जय श्री कृष्णा का नाम भी शामिल है.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 2/8
इस सीरियल में भगवान कृष्ण के बचपन का रोल धृति भाटिया ने प्ले किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी. क्या आपको पता है कि धृति भाटिया अब बड़ी हो गई हैं. अब कैसी दिखती हैं जय श्री कृष्णा की क्यूट धृति आइए देखते हैं.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 3/8
धृति भाटिया का इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां पर वे अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट अभी वैरिफाइड नहीं  है. अब इस बात पर संशय है कि ये धृति का खुद का अकाउंट है या नहीं मगर इस पर उनकी कई सारी अनसीन फोटोज हैं जिसमें वे बहुत क्यूट लग रही हैं.
Advertisement
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 4/8
धृति ने साल 2008 में कलर्स पर टेलिकास्ट होने वाले शो जय श्री कृष्णा में भगवान के बचपन का रोल प्ले किया था. उस समय वे बहुत छोटी थीं. उनकी मोहक मुस्कान पर सभी का दिल आ गया था.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 5/8
धृति अब भी बेहद क्यूट दिखती हैं और उनकी मुस्कान भी ठीक वैसी ही है जैसी सीरियल के दौरान हुआ करती थी. जिस समय धृति ने कृष्णा का रोल प्ले किया था उस दौरान वे केवल 3 साल की थीं.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 6/8
लोगों को वे नन्हीं कृष्णा के रूप में इतनी प्यारी लगी थीं कि सभी उन्हें देखने के लिए सीरियल जय श्री कृष्णा के आने का इंतजार किया करते थे. इस सीरियल को सागर पिक्चर्स के बैनर तले, रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने बनाया था.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 7/8
ये सीरियल दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होने वाले रामानंद सागर के पॉपुलर शो श्री कृष्णा का रीमेक था. अब ये सीरियल फिर से कलर्स पर टेलिकास्ट किया जा रहा है.
जय श्री कृष्णा में ये लड़की बनी थी कान्हा, सालों बाद बदल गई इतनी
  • 8/8
फोटोज क्रेडिट- dhriti_bhatia_offical
Advertisement
Advertisement