बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का आज जन्मदिन है. दीया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ था.
दीया मिर्जा लंबे अरसे से व्यवसायी साहिल संघा के साथ फ्रेंडशिप में थी और दोनों ने पिछले साल अक्टूबर महीने में शादी की.
31 वर्षीय दीया अपने पति साहिल और जाएद खान के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाऊस चला रही हैं. तीनों की साझेदारी में बनी पहली फिल्म 'लव ब्रेकअप्स जिंदगी' है.
अब तक 30 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं दीया ने अपने पति के बारे बात करते हुए कहा, ‘साहिल के साथ मुझे एक पेशेवर साझेदार और जीवन संगिनी की मिलीजुली भूमिका निभानी है. साहिल ने मुझे शांति दी है. मैंने जो भी काम किया, वह उसकी लाई हुई शांति और आत्मविश्वास की भावना की बदौलत संभव हो पाया. वह एक अतुलनीय व्यक्ति हैं और बहुत प्रतिभावान हैं.’
'रहना है तेरे दिल में' से चर्चा में आईं दीया मिर्जा आखिरी बार फिल्म बॉबी जासूस को लकर चर्चा में रहीं इस फिल्म को दीया मिर्जा और उनके पति साहिल संघा ने साथ प्रोड्यूस किया था.
एक इंटरव्यू में यह पूछे जाने पर कि वह कौनसी चीज है, जिससे आप दूर नहीं रह सकतीं? दीया मिर्जा ने कहा, ‘सिर्फ एक ही चीज ऐसी है जिससे दूर रहने के लिए मैं प्रतिबद्ध नहीं हूं, वह है खाना. खाना मुझे बहुत पसंद है और साहिल भी फूडी है, इसलिए खाना बनाना मुझे पसंद है.’
दीया मिजा अपनी नई जिंदगी में बेहद खुश हैं.