विक्रम फड़णीस के डिजाइन किए हुए ट्रेडिशनल ड्रेस में ग्रीन पोल्का ज्वैलरी के साथ दिया मिर्जा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
डिजाइनर विक्रम फड़णीस के साथ शो स्टॉपर दिया मिर्जा ने इस अंदाज में रैंप पर अपना जलवा बिखेरा
अपने डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम को पेश करने के बाद विक्रम फड़णीस बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया के साथ रैंप पर वॉक करते नजर आए.
डिजाइनर विक्रम फड़णीस के बेहतरीन कलेक्शन को पेश करते मॉडल संग दिया मिर्जा के इस शर्मिले अंदाज से नजर हटाना मुश्किल है.
यह कलेक्शन ज्यादातर हलके रंग की ड्रेस सजा नजर आया.