ऐश्वर्या राय बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं. वो अक्सर खबरों में छाई रहती हैं कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी किसी और वजह से. आज हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप.
साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी. उस समय खबरे आईं थी कि ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी करने से पहले पेड़ से शादी की थी. खबरें थीं कि ऐश्वर्या राय मांगलिक थीं और अपने होने वाले पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए और मांगलिक दोष को हटाने के लिए उन्हें पेड़ से शादी करनी पड़ी थी.
साल 2004 में ऐश्वर्या की वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम टुसाड म्यूजियम में लगी थी. ऐश्वर्या बॉलीवुड की ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं जिनकी स्टैच्यू मैडम टुसाड म्यूजियम में लगी थी.
ऐश्वर्या हमेशा पढ़ाई में हमेशा तेज रहीं. ऐश्वर्या चाहती थीं कि वो डॉक्टर बनें लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ऐश्वर्या को मॉडलिंग का पहला ऑफर कैमलिन कंपनी की ओर से तब मिला था. उस समय ऐश्वर्या 9वीं क्लास में थीं.
साल 2001 में फोर्ब्स ने ऐश्वर्या राय को टॉप 5 इंडियन मूवी स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया था.
साल 2003 में लंदन की हैलो मैगजीन द्वारा करवाए गए एक रीडर पोल में ऐश्वर्या को सबसे अट्रैक्टिव महिला का खिताब दिया गया था.
साल 2009 में भारत सरकार ने ऐश्वर्या को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा था.
अभिषेक ने ऐश्वर्या को जनवरी महीने में प्रपोज किया था. ऐसा करते हुए अभिषेक काफी नर्वस थे. इस साल उस बात को याद करते हुए अभिषेक ने ट्वीट किया था कि 10 साल पहले न्यूयॉर्क की एक ठंडी बालकनी में उसने हां कहा था'
साल 2011 में दोनों एक बेटी के पिता बने जिसके नाम आराध्या रखा.
आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.