बिग बॉस 9 में इस बार दर्शकों की निगाहें कंटेस्टेंट मंदान करीमी पर टिकी हुईं हैं और यह स्वाभाविक हैं क्योंकि वो हैं ही इतनी खूबसूरत. 27 साल की
बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के बारे में पेश है कुछ खास बातें.
मंदाना करीमी ईरानी मॉडल है. तेहरान में पैदा हुई मंदाना की मां इंडियन और पिता ईरानी हैं.
फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मंदाना ऐयर होस्टेस रह चुकी हैं
बॉलीवुड में मंदाना को लाने का श्रेय विक्रम भट्ट को जाता है. मंदाना को सबसे पहले डायरेक्टर शिवम नायर ने अपनी फिल्म भाग जॉनी में कास्ट में
किया. मंदाना रणबीर कपूर की फिल्म रॉय में कैमियो रोल में नजर आईं थी.
मंदाना जल्द एक्ता कपूर की फिल्म क्या कूल हैं हम 33 में तुषार कपूर के साथ नजर आएंगी. इस बात की चर्चा है कि मंदाना तुषार को डेट कर रही
हैं.
मंदाना करीमी का कहना है कि वह खुद को प्रमोट करने या अच्छे ऑफर्स के लिए बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनी हैं बल्कि वह अपने इंडियन फैन्स के
ज्यादा से ज्यादा कनेक्ट रह सकें इसलिए इस शो में आईं हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास पहले से ही अच्छी फिल्मों के ऑफर्स हैं.
क्या आप जानते हैं एकता कपूर ने अपनी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' के लिए मंदाना को क्यों चुना? क्योंकि एकता को मंदाना की लुक जानी मानी
एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले जैसी नजर आती है.
मंदाना करीमी एक्टर अर्जुन कपूर संग फिलिप्स प्रो ट्रिमर की टीवी ऐड में नजर आईं थीं.
मंदाना करीमी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में भी नजर आएंगी.
मंदाना करीमी भी फिटनेस फ्रीक हैं. शाहिद कपूर संग जिम में मंदाना करीमी.
इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि उनकी पाइलेट्स ट्रेनिंग की पार्टनर हैं जैकलीन फर्नांडिस और एली अब्राहम.