बॉलीवुड डायरेक्टर जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' की पूरी टीम हाल ही में मुंबई में फिल्म
का प्रमोशन करते दिखाई दी.
पूरी टीम ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए थे. नीला रंग (समुद्र का नीला पानी) फिल्म की थीम है, जो कि ट्रेलर में
भी दिखाया जा रहा है.
प्रियंका चोपड़ा नेवी ब्लू कलर के जंपसूट में नजर आईं.
शेफाली शाह ने नीले रंग का कम्फर्टेबल लॉन्ग कुर्ता पहन था, जिसके साथ उन्होंने फोल्ड की हुई नीली डेनिम जीन्स
पहनी थी.
रणवीर सिंह नीली स्ट्राइप की टी-शर्ट और नीली जैकेट में दिखे. उसके साथ उन्होंने लाल जीन्स और लाल हैट लगाई
थी.
रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में काफी मस्ती भी की.
क्रीम कलर की पैंट के साथ अनिल कपूर नीले रंग के ब्लेजर में दिखे.