scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इवांका के ताज के दीदार पर मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर

इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 1/8
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ फिल्मों में ही नहीं बल्क‍ि असल जिंदगी में भी कॉमेडी करते रहते हैं. फिल्मों में उनका मजाकिया नेचर तो सभी को दिखता है लेकिन अब रियल में देखें उनका ये जॉली नेचर. दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीड‍िया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ एक मीम शेयर की है.


फोटो सोर्स: ट्वीटर
इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 2/8
यह मीम काफी फनी है. यह इवांका ट्रंप की वही फोटो है जिसपर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो चुके हैं. अब मशहूर हो चुके इस मीम पर दिलजीत ने भी अपना हाथ आजमा लिया है.


फोटो सोर्स: ट्वीटर

इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 3/8
उन्होंने ट्वीटर पर ताजमहल के सामने इवांका के साथ बैठे हुए अपनी मीम शेयर कर लिखा- पीछे ही पड़ गई, कहती है ताज महल जाना ताज महल जाना...मैं फिर ले ही गया और क्या करता'


फोटो सोर्स: ट्वीटर


Advertisement
इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 4/8
उनकी फोटो पर फैंस ने भी खूब मजे लिए. फैंस ने दिलजीत के इस एडिटेड फोटो को जबरदस्त बताया. एक फैन ने लिखा- डोनाल्ड ट्रंप आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं. 


फोटो सोर्स: ट्वीटर


इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 5/8
दिलजीत के इस फनी मीम के बाद ट्वीटर यूजर्स ने और भी फनी मीम्स शेयर किए हैं. एक मीम में इवांका मनोज वाजपेई के साथ देखी जा सकती हैं.


फोटो सोर्स: ट्वीटर

इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 6/8
बता दें कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटी इवांका के साथ भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान वे ताजमहल भी गए.

इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 7/8
ताजमहल के सामने व्हाइट एंड रेड फ्लोरल ड्रेस में इवांका की यह फोटो काफी वायरल हुई थी. इसके बाद से लोगों ने इस फोटो के फनी मीम्स बनाना शुरू कर दिए थे.


इवांका के ताज के दीदार पर ये फनी मीम्स वायरल, दिलजीत ने किया शेयर
  • 8/8
वहीं दिलजीत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म गुड न्यूज में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी.


Advertisement
Advertisement