scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख

बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 1/8
एक्टर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' का बुल्गारिया में होने वाला शूट पूरा कर लिया है. फिल्म शूट का शेड्यूल खत्म करने के बाद शाहरुख खान काजोल के साथ वापस मुंबई लौटे. देखें तस्वीरें.

शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की फेमस जोड़ियो में से एक है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं.

बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 2/8
शाहरुख और काजोल 5 साल बाद एक बार फिर 'दिलवाले' फिल्म में साथ दिखेंगे. काजोल कैजुअल लुक और चश्मों में काफी स्टाइलिश दिख रहीं थी.
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 3/8
फिल्म 'दिलवाले' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी मुंबई लौटे. फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख के साथ काजोल, वरुण धवन और वरुण शर्मा अहम रोल में हैं.
Advertisement
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 4/8
भीड़ में जब काजोल फैंस से घिर गईं थी तो शाहरुख ने उनका हाथ पकड़ कर उन्हें भीड़ से निकलने में मदद की.
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 5/8
ब्राउन जैकेट, व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में शाहरुख खान काफी कूल लग रहे थे.
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 6/8
इस शेड्यूल में शाहरुख खान ने काजोल और बाकी कलाकारों के साथ शूट कर लिए हैं. शाहरुख ने शूटिंग शेड्यूल खत्म होने की खबर ट्वीट कर दी.
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 7/8
काजोल और शाहरुख की जो़ड़ी आखिरी बार फिल्म 'माई नेम इज खान' में नजर आई थी. फिल्म को काफी सराहना मिली थी.
बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग पूरी कर काजोल संग मुंबई लौटे शाहरुख
  • 8/8
घर जाने से पहले दोनों ने एक दूसरे को गले लगा कर विदा किया. फिल्म 'दिलवाले' इसी साल 18 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के साथ रिलीज होनी है.
Advertisement
Advertisement