scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे

जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 1/7

दूरदर्शन पर मिली सफलता के बाद अब रामानंद सागर की रामायण को स्टारप्लस पर दिखाया जा रहा है. रामायण लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी काफी समय से शूटिंग के किस्से शेयर कर रहे हैं. अब शो में सीता का रोल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर एक किस्सा शेयर किया है.
जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 2/7
दीपिका ने वनवास के दौरान का एक सीन शेयर किया है. इस सीन में राम, सीता और लक्ष्मण एक पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं. तीनों अपने अपने काम लगे हुए हैं. लक्ष्मण अपने धनुष को ठीक कर रहे, राम सूर्य नमस्कार कर रहे हैं.

जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 3/7

  
फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- 'इस सीन के पीछे की स्टोरी ये है. हम लोग शूट में बिजी थे. लाइन्स याद कर रहे थे. वो दिन भी नॉर्मल दिनों की तरह था. सीन खत्म होने के बाद हमारे कैमरामैन Ajit naik (सिनेमेटोग्राफी) आए और बोले प्लीज इस जगह को खाली कर दीजिए और पेड़ के नीचे खड़े मत होइए.'

Advertisement
जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 4/7

'हम तीनों स्टार थोड़े सप्राइज हुए और सोचने लगे कि इतनी जल्दी क्या है. सब इतनी जल्दी में क्यों हो रहा. उन्होंने टेक्नीशियन से भी जगह को खाली करने के लिए कह दिया. सागर साहब भी चौंक गए कि आखिर क्या हो रहा है. तभी उन्होंने पेड़ पर लटके एक मोटे सांप की तरफ इशारा किया. बस फिर क्या ये देख हम सब अपनी जिंदगी बचाने के लिए भागे. बहुत सारी यादें. 😊....#memories#ramayan#sagarworld'
जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 5/7


मालूम हो कि दीपिका चिखलिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में बताया था.

जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 6/7

इसके अलावा वो इंस्टा पर अपने पुराने वक्त की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बपचन की दो तस्वीरें साझा की थीं.
जब पेड़ पर सांप लटकता देख डरी रामायण की कास्ट, जान बचाने के लिए भागे
  • 7/7
एक फोटो में वह अपने माता-पिता के साथ खड़ी नजर आ रही थीं. दूसरी में नन्ही दीपिका साड़ी पहने नजर आ रही थीं.
Advertisement
Advertisement