बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और शाहरुख खान के बीच लंबे समय से कोल्ड वॉर चला आ रहा है. इस कोल्ड वॉर की शुरुआत फिल्म 'डर' के सेट से हुई थी. लेकिन अब लगता है कि यह वॉर जल्द ही खत्म हो जाएगा. जानें- 'डर' के सेट पर ऐसा क्या हुआ था जो 24 साल तक खत्म नहीं हुई दोनों सनी और शाहरुख की ये लड़ाई.
साल 1993 में फिल्म 'डर' रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल, शाहरुख खान थे. इनके साथ फिल्म में अभिनेत्री जूही चावला लीड रोल में थीं.
इस समय सनी देओल बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम थे जबकि शाहरुख खान बॉलीवुड में नए थे.
कहा जाता है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने सनी को कहा था कि फिल्म में उनका रोल भी उतना ही महत्वपूर्ण होगा जितना शाहरुख खान का.
लेकिन सनी को अहसास हुआ कि फिल्म में शाहरुख का रोल उनसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग है. इस बात से सनी यशराज से नाराज हो गए और शाहरुख को भी नापसंद करने लगे थे.
एक शो में सनी देओल ने बताया था कि 'डर' फिल्म के दौरान एक सीन में शाहरुख आकर उन्हें चाकू मारेंगे. इस सीन से सनी को ऐतराज था कि शाहरुख उन्हें कैसे चाकू मार सकते हैं जबकि मैं खुद कमांडो ऑफिसर हूं और इतने फिट हैं. इस सीन को लेकर वो यश चोपड़ा से कुछ कह नहीं पा रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने दोनों हाथ अपनी जींस की पैंट में डाले और जींस नीचे तक फाड़ डाली और उन्हें पता भी नहीं चला.
कुछ साल पहले खबरें ये भी आईं कि यशराज फिल्म्स सनी देओल के बेटे करन देओल को तीन फिल्मों में साइन करना चाहते हैं लेकिन सनी देओल ने ऐसा नहीं होने दिया.
हालांकि फिल्म 'डर' के बाद से कुछ चीजें जरूर बदली थीं. फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के म्यूजिक राइट्स यशराज फिल्म्स ने खरीदे थे. तब खबरें थीं कि आदित्य चोपड़ा और देओल भाईयों के बीच सुलह हो गई है.
शाहरुख खान के साथ भी चीजें सुधरती नजर आने लगी थीं. 'यमला पगला दीवाना-2' के म्यूजिक लॉन्च के समय शाहरुख भी नजर आए थे. इतना ही नहीं शाहरुख ने सनी देओल और धर्मेंद्र के साथ डांस भी किया था.
अब सनी देओल के ट्वीट पर शाहरुख ने जवाब दिया.
दरअसल करन देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन करण के पापा सनी देओल ही कर रहे हैं. तो सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करन देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.'
इसपर शाहरुख ने जवाब दिया कि 'ऑल द बेस्ट पापा. आपका बेटा आपकी तरह ही टफ और जेंटल है. उसकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो.'
अब लगता है कि 24 साल बाद बच्चों की खातिर ये दोनों अपनी लड़ाई खत्म करने को तैयार हैं. हम उम्मीद करते हैं कि सनी देओल और शाहरुख खान के बीच सब कुछ सही हो जाए.