स्टार प्लस का सीरियल दिव्य दृष्टि दर्शकों के बीच काफी फेमस है. दो जादुई शक्तियों वाली बहनों की ये कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और शो के मेकर्स भी इसमें कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स लाकर इसे और ज्यादा दिलचस्प बनाने में लगे हुए हैं. सीरियल में दोनों बहनें दिव्या और दृष्टि के पीछे पिशाचिनी पड़ी हुई है और ये दोनों अपनी जान बचाने में लगी हुई हैं.
वहीं दूसरी तरफ लावण्या, रक्षित से शादी रचा रही है. लावण्या का मकसद
रक्षित से शादी करके उनकी जान ले लेना है, जिससे दिव्या और दृष्टि का रक्षा
कवच हमेशा के लिए हट जाए और उन्हें जान से मारा जा सके.
लावण्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने अपने ब्राइडल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में मानसी खूबसूरत लग रही हैं.
उनका ये लुक आपको सीरियल में देखने को मिलगा, जब उनके किरदार लावण्या और रक्षित की शादी होगी. सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीरों में आप मानसी को बेहद खूबसूरत लाइट ग्रीन कलर के लहंगे में देख सकते हैं. इस लहंगे पर उन्होंने भारी जेवेलरी कैरी की है. हैवी मेकअप के साथ पूरा हुआ मानसी का ये लुक बेहद खूबसूरत है.
इतना ही नहीं सीरियल से भी मानसी के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में आप उनके किरदार लावण्या को पिशाचिनी के साथ रक्षित की जान लेने का प्लान बनाते देख सकते हैं. इसके लिए शाचिनी ने लावण्या को छिपकली बना दिया है ताकि वो रक्षित को डसकर उसे मार डाले.
मानसी के सोशल मीडिया पर हजारों फैंस हैं. वो अपनी जिंदगी के पलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके सीरियल दिव्या दृष्टि को भी काफी पसंद किया जाता है.
सीरियल दिव्या दृष्टि से पहले मानसी श्रीवास्तव ने सीरियल इश्कबाज में भव्या प्रताप राठौड़ का किरदार निभाया था.
इसके अलावा उन्हें सीरियल लाल इश्क, ससुराल सिमर का, रब से सोहणा इश्क और सुरवीन दुग्गल - टॉपर ऑफ़ द ईयर में देखा जा चुका है.