टीवी शो दिया और बाती हम में अदिति की भूमिका निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह समंदर किनारे बिकिनी पहने मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं. फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
कलरफुल बिकिनी में रिद्धि माहौल का खूब मजा लेती दिख रही हैं. उन्होंने आंखों पर ब्लैक सनग्लासेज लगाए हुए हैं.
रिद्धि छोटे पर्दे के उन कलाकारों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी रियल और रील लाइफ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं.
रिद्धि ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आए शो झूमे जिया रे से की थी. इस शो में रिद्धि हिमानी की भूमिका निभाया करती थीं.
इसके बाद उन्होंने हिंदी हैं हम, हॉरर नाइट्स, सेवेन, मर्यादा, सावित्री और नच बलिए 6 जैसे शोज में काम किया. रिद्धि पिछले कुछ वक्त से छोटे पर्दे से नदारद हैं.
वह अंतिम बार साल 2018 में आए शो कयामत की रात में नजर आई थीं. साल 2019 में न तो वह किसी शो में नजर आईं और न ही उन्होंन बड़े पर्दे पर डेब्यू किया.
(Image Source: Instagram)