रैपर बादशाह का फेमस सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू' में दिखने वाली नतासा स्तांकोविक वीडियो में तो हॉट दिखाई दे ही रही थी, लेकिन नतासा रियल लाइफ में भी काफी हॉट और ग्लैमरस हैं.
नतासा रिलेशनशिप में हैं और उनके बॉयफ्रेंड का नाम सैम मर्चेंट है.
नतासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पिक्चर्स पोस्ट की हैं.
नतासा ने पानी में मस्ती करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है.
नतासा मूल रूप से सर्बिया की हैं.
नतासा फैशन जगत में एक जाना माना नाम हैं और कई ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में नतासा, 'अइयो जी हमरी अटरिया में' आइटम नंबर कर चुकी हैं.
मॉडल होने के साथ साथ नतासा डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डांसर भी हैं.
नतासा को रियलिटी शो 'बिग बॉस' के आठवें सीजन में देखा गया था. वह इस शो में करीब एक महीने तक रहीं, इसके बाद बाहर हो गई थीं.
नतासा ने रोमानिया के बुचरेस्ट स्थित आर्ट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की थी और इसके बाद नतासा बेलग्रेड की आर्ट यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया था.
उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, जर्नी ऑफ अ रेड फ्रिज और पूनम जैसी डॉक्युमेंट्रीज बनाई है. उनकी फिल्म पूनम को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
नतासा साल 2012 में मुंबई शिफ्ट हुई थीं.
नतासा ने कई डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है.
नतासा को भले ही हिंदी बोलना ठीक से नहीं आता लेकिन होली का मजा उन्होंने खूब लिया है.
नतासा बॉलीवुड फिल्म 7 Hours To Go में लीड रोल कर चुकी हैं.
नतासा का यह पिंक हेयर लुक आपको कैसा लगा!