ज्यादातर सलवार-सूट या फिर साड़ी में नजर आने वाली टीवी सीरियल्स की
एक्ट्रेस जब आपके सामने कुछ हटकर बोल्ड अवतार में आ जाएं तो आंखें
खुली की खुली ही रह जाती है. ऐसा ही कुछ हाल है 'जमाई राजा' फेम निया शर्मा
का. आइए देखें उनके बोल्ड अवतार की कुछ तस्वीरें...
मशहूर सीरियल 'जमाई राजा' में रोशनी का किरदार निभाने वाली निया शर्मा इनदिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं.
निया शर्मा का ये बोल्ड बिकनी अवतार वाकई फैंस के होश उड़ाने देने वाला है.
बता दें कि निया उन टीवी एक्ट्रेस में से हैं जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. देखिए यहां किस तरह वह छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं.
हाल ही में निया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस ट्रिप की कई तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर अगर निया को टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश दीवा कहा जाए तो गलत न होगा.
डेली सोप 'एक हजारों में मेरी बहना है' में मान्वी के किरदार से निया को टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. उनकी सामने आई इन तस्वीरों को देखकर साफ है कि वह अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा रही हैं.
इससे पहले भी निया ने कई बार अपने आउटडोर टूर की तस्वीरें सोशल साइट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. आई फोन से सेल्फी लेती निया इस तस्वीर में वाकई काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
रोशनी के किरदार से सबके दिल में जगह बनाने वाली निया को हम टीवी इंडस्ट्री की सोनम कपूर कहें तो गलत नहीं होगा.
निया ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेडशीट में लिपटी नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी कलाई पर टैटू भी नजर आ रहा है.
बता दें कि निया अपने लुक्स के साथ हमेशा ही एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.