scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 1/13
बिग बॉस के 13वें सीजन की हर तरफ चर्चा है. टेढ़े ट्विस्ट्स और कंटेस्टेंट्स के हाई वोल्टेज ड्रामे ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. सीजन 13 ग्रैंड फिनाले से बस 3 दिन दूर है. किसके हाथ बिग बॉस 13 की ट्रॉफी लगेगी? ये सवाल फैंस के जहन में बना हुआ है. 13वें सीजन की प्राइज मनी पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. मगर जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा. इससे पहले जानते हैं बिग बॉस के 12 विनर्स और उनकी प्राइज मनी के बारे में.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 2/13
सीजन 12 को टीवी की पॉपुलर बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीता. दीपिका को जर्नी में उनकी श्रीसंत संग बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया. विनर बनने पर दीपिका को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये प्राइज मनी मिली.

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 3/13
भाबीजी घर पर है फेम शिल्पा शिंदे ने हिना खान से तगड़ी टक्कर थी. मगर विनर बनने की रेस में शिल्पा शिंदे ने बाजी मारी. शिल्पा को शो जीतने पर 44 लाख प्राइज मनी मिला था. हिना खान फर्स्ट रनअप रही थीं.

Advertisement
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 4/13
बिग बॉस 10 जबरदस्त हिट हुआ था. कॉमनर मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर की दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीता था. शो के विनर नोएडा के कॉमनर मनवीर गुर्जर बने. उन्हें प्राइज मनी में 40 लाख रुपये मिले थे.

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 5/13
रियलिटी शोज के किंग प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9वां सीजन जीता था. रिपोर्ट्स हैं कि प्रिंस को 35 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी.

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 6/13
बिग बॉस का 8वां सीजन हैंडसम हंक गौतम गुलाटी ने जीता था. करिश्मा तन्ना और गौतम गुलाटी में ट्रॉफी को लेकर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. गौतम को 50 लाख प्राइज मनी मिली थी.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 7/13
बिग बॉस का 7वां सीजन एक्ट्रेस गौहर खान ने जीता था. शो में गौहर और कुशाल टंडन की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. गौहर ने इंप्रेसिव और स्मार्ट गेम खेला था.  गौहर को 50 लाख प्राइज मनी मिली थी.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 8/13
बिग बॉस का छठा सीजन कोमोलिका के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने जीता था. उर्वशी की स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को लोगों ने काफी पसंद किया था. उर्वशी ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख प्राइज मनी जीती थी.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 9/13
बिग बॉस के 5वें सीजन को सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया था. ये सीजन कुमकुम फेम एक्ट्रेस जूही परमार ने जीता था. रिपोर्ट्स हैं कि जूही को 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी.

Advertisement
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 10/13
बिग बॉस 4 को कसौटी फेम एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने शो जीता था. उन्हें 1 करोड़ प्राइज मनी मिली थी.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 11/13
बिग बॉस 3 को विंदू दारा सिंह ने जीता था. विनर बनने पर विंदू ने 1 करोड़ प्राइज मनी और लग्जरी कार जीती थी.

BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 12/13
रोडीज फेम आशुतोष कौशिक ने बिग बॉस का दूसरा सीजन जीता था. आशुतोष को 1 करोड़ रुपये प्राइज अमाउंट मिला था.
BB13 की प्राइज मनी पर सस्पेंस, जानें 12 विनर्स को मिली कितनी राशि?
  • 13/13
आशिकी फिल्म से पॉपुलर हुए एक्टर राहुल रॉय ने बिग बॉस का पहला सीजन जीता था. शो का विनर बनने पर राहुल रॉय को 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement