हाल ही में Bblunt की ओर से ऑर्गनाइज किए गए इवेंट में करीना कपूर ने शिरकत की. मां बनने जा रही करीना कपूर इस इवेंट में ऑफ शॉल्डर ड्रेस बेहद क्यूट दिखीं.
इवेंट के मौके पर करीना ने सैलून स्ट्रीट हाई शाइन क्रीम हेयर कलर रेंज को लॉन्च किया.
करीना कपूर H&M की ड्रैस में नजर आईं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने स्टीव मैडेन की मटैलिक रंग की हील्स को चुना.
करीना इस इवेंट पर बेहद उत्साहित दिखीं. उनके चेहरे की खुशी से यह साफ जाहिर है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ काम को भी खूब एंजॉय कर
रही हैं.
इवेंट के दौरान खिलखिलाती हुईं करीना कपूर.
प्रेग्नेंसी की बावजूद खुद को अपने प्रफेशनल कामों में व्यस्त रख रहीं करीना जल्द 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी
दिखेंगी.