हाल ही में विजय शेखर गुप्ता ने सुशांत सिंह राजपूत के ऊपर फिल्म बनाने की घोषणा की है. इस फिल्म में सुशांत के हमशक्ल सचिन तिवारी काम कर रहे हैं. इस खबर के बाद से सचिन, सुशांत के हमशक्ल होने के कारण चर्चा में आ गए हैं. वहीं कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद शाह के निधन की खबर भी आई थी. तो बता दें सुशांत-रणबीर के अलावा बॉलीवुड के और भी कई स्टार्स हैं जिनके चेहरे को देख लोग धोखे में आ जाए. इन डुप्लीकेट्स की फोटोज वायरल भी हो चुकी हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का नाम सचिन तिवारी है. वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं. सचिन एक टिक-टॉक स्टार हैं. अब फिल्मों में पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतरे विजय शेखर गुप्ता के साथ सचिन भी डेब्यू करने वाले हैं.
रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद शाह का हाल ही में निधन हो गया. 28 वर्षीय जुनैद कश्मीर के रहने वाले थे और उनकी शक्ल हूबहू रणबीर कपूर जैसी लगती थी. जुनैद मुंबई में मॉडलिंग कर रहे थे और उन्होंने अनुपम खेर के मॉडलिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था.
शाहरुख खान के हमशक्ल अकरम-अल-इसावी भी काफी पॉपुलर हुए थे. अकरम-अल-इसावी जोर्डन के फोटोग्राफर हैं. पिछले साल सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के जैसा दिखने के कारण अकरम के तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.
टिक टॉक पर कटरीना कैफ की हमशक्ल एलीना राय ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्हें देखकर कोई भी उन्हें एक्ट्रेस कटरीना ही समझ सकता है. मुंबई की रहने वाली एलीना मॉडल हैं.
इमरान हाशमी के हमशक्ल मजदक भी एक सी शक्ल होने के कारण बहुत चर्चा में थे. उनका चेहरा हुबहू इमरान हाशमी से मिलता है. मजदक पाकिस्तानी मॉडल हैं.
बीते जमाने की खूबसूरत अदाकारा मधुबाला की हमशक्ल ने भी इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी. कुछ समय पहले टिक टॉक वीडियोज के जरिए देहरादून की प्रियंका कांडवाल के वीडियोज मधुबाला से मिलते-जुलते शक्ल को लेकर काफी वायरल हुए थे.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली एक अमेरिकन सेलेब्रिटी की फोटो सुर्खियों में थी. अनुष्का की तरह नजर आने वाली ये सेलेब्रिटी कोई और नहीं, बल्कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स हैं.
टाइगर श्रॉफ से मिलती-जुलती शक्ल और बॉडी है उनके हमशक्ल डेविड सहारिया की. डेविड असम से हैं और पेशे से मॉडल हैं.
लेटेस्ट लुक-अलाइक की बता करें तो यूजर्स ने शाहिद कपूर के डुप्लीकेट भी ढूंढ निकाला. बैटमैन और पीकी ब्लाइंडर्स फिल्म से आइरिश एक्टर सिलियन मर्फी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. इन्हें देख लोग उन्हें जब वी मेट के शाहिद कपूर जैसा बता रहे हैं.
Photos: Instagram