कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू के डबल मीनिंग चुटकुला सुनाने के बाद बवाल हो गया. यह पहली बार नहीं था जब किसी सिलेब्रिटी ने टीवी पर डबल मीनिंग बात कही हो. इससे पहले सलमान खान से लेकर आलिय भट्ट तक कई सिलेब्रिटीज ऐसा कर चुके हैं. जानें- इससे पहले किस सिलेब्रिटी ने की थी डबल मीनिंग बात.
करण जौहर के शो पर 'कॉफी विद करण' में जब करण ने ट्विंकल से पूछा कि अक्षय में ऐसा क्या है जो तीनों खानों में नहीं जिसपर ट्विंकल का जवाब था 'एक्स्टा इंचेज' इसके बाद उन्होंने कहा मैं उनके पैरों की बात कर रही हूं.
बिग बॉस सीजन 9 में शाहरुख खान और काजोल अपनी फिल्म 'दिलवाले' की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. जहां सलमान खान के साथ मिलकर दोनों ने एक गेम खेला. पहले काजोल को और फिर शाहरुख को तेज आवाज में गाने चलाकर हेडफोन लगा दिए गए जिसके बाद उन्हें लिप्स रीड करने थे. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसे शब्द बोले जैसे 'मूछे बढ़ाओगे', 'चूड़ियां पहनूंगा' जैसे शब्द बोले.
शाहिद कपूर- आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया ने प्रेस से कहा, 'अ केला अ नाइट, मेक्स इनसोमनिया ब्राइट एंड वी आर रिलीजिंग नींद ना मुझको आए टुनाइट' इसका मतलब है कि एक केले से रात की नींद उड़ जाती है (इनसोमनिया नींद नहीं आने की बीमारी हो जाती है) और हम आज रात फिल्म का गाना नींद ना मुझको आए रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन आलिया की इस स्टेमेंट का डबल मीनिंग भी निकलता है.
फिल्म 'बिट्टू बॉस' की प्रमोशन के लिए पुलकित सम्राट के साथ पहुंचे सलमान खान ने प्रेस से बात करते हुए कहा था कि 'पुलकित तू सबकी ले ले यार.. फोटो, मेरी मत लेना.... फोटो. क्योंकि तेरी मेरी लेने के लिए फोटो, ये हैं ना (फोटोग्राफर)'
'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू ने जोक सुनाया था कि एक बार एक बुजुर्ग वॉशरूम गया वापस लौटा तो उसके पैंट के बटन बंद नहीं हुए थे उससे बटन बंद करने को कहा कि जिस संदूक में खजाना ना हो उसमें ताला लगा कर फायदा नहीं है. इसे लेकर काफी बवाल हुआ और सिद्धू के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ.