scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर

वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 1/8
टीवी एक्‍ट्रेस दृष्‍ट‍ि धामी ने हाल ही में पति नीरज खेमका संग लिपलॉक करते हुए एक तस्‍वीर शेयर की है. दरअसल, दृष्‍ट‍ि ने यह फोटो अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर साझा की है. उन्‍होंने फोटो शेयर कर नीरज के लिए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा है.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 2/8
दृष्‍ट‍ि ने फोटो के साथ लिखा- 'उस वक्‍त भी प्‍यार था और आज भी प्‍यार है. हमेशा प्‍यार किया है और हमेशा करूंगी...हम दोनों को ये पांचवां साल मुबारक...हैप्‍पी एनिवर्सरी'.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 3/8
बता दें पति संग लिपलॉक करती दृष्‍ट‍ि की यह तस्‍वीर उनके स्‍पेन वेकेशन की है. कपल ने कुछ समय पहले स्‍पेन में रोमांट‍िक हॉलीडे मनाई थी. 
Advertisement
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 4/8
दृष्‍ट‍ि धामी और नीरज खेमका ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 21 फरवरी 2015 में शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 5/8
एक इंटरव्‍यू में दृष्‍ट‍ि ने नीरज से शादी को लेकर कहा था- मैं हमेशा से एक नॉन-एक्‍टर से शादी करना चाहती थी. इंडस्‍ट्री में मेरे कम ही दोस्‍त हैं. नकुल मेहता और सनाया ईरानी मेरे क्‍लोज फ्रंड्स हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 6/8
उन्‍होंने नीरज के बारे में भी बताते हुए कहा था- नीरज एक प्राइवेट पर्सन हैं और कैमरे के सामने उन्‍हें शर्म आती है. कोई हमें किसी रियलिटी शो में आने की कभी सोच भी नहीं सकता.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 7/8
प्रोफेशनल फ्रंट पर दृष्‍ट‍ि ने दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई, मधुबाला-एक इश्‍क एक जुनून, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल सीरियल्‍स में काम किए हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी पर दृष्टि ने शेयर की खास तस्वीर, पति को KISS करती आईं नजर
  • 8/8
उन्‍होंने सिलसिला शो में घरेलू हिंसा की पीड़‍िता नंदिनी का रोल निभाया था. उनके इस रोल के लिए उन्‍हें काफी सराहा गया था. बाद में उन्‍होंने शो छोड़ दिया था.

फोटोज: drashti dhami instagram
Advertisement
Advertisement