scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर

शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 1/7
इसमें कोई दो राय नहीं कि संजय दत्त बॉलीवुड में अपनी पार्टीज के लिए कितने मशहूर है. जेल जाने से पहले और जेल में 5 साल काटने के बाद भी संजय दत्त बॉलीवुड पार्टीज होस्ट करने में हमेशा तैयार रहे हैं. मौका कोई भी संजय दत्त को अपने बी टाउन फ्रेंड्स के साथ खूब पार्टी करते देखा जा सकता है. पार्टी लवर संजय ना सिर्फ पार्टी देने बल्कि पार्टियों में सीन क्रिएट करने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. आइए जानें संजय दत्त की किन पार्टियों ने सुर्ख‍ियां बंटोरी.
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 2/7
संजय दत्त एक पार्टी को लेकर पिछले साल खूब चर्चा में रहे थे. ये पार्टी दरअसल उन्होंने तो नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने ऑर्गनाइज की थी. पिछले साल बच्चन परिवार की ओर से ऑर्गनाइज की गई दीवाली पार्टी में संजय दत्त खूब हंगामा करते नजर आए थे. खबरों की मानें तो संजय दत्त इस दीवाली पार्टी में शराब के नशे में पहुंचे और वह शराब के नशे में इस कदर धुत थे कि उनके पैर लड़खड़ा रहे थे. फैन्स और बाउंसर्स के बीच फंसे संजय दत्त को जैसे तैसे अभिषेक बच्चन वहां से पार्टी हॉल की और ले गए.
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 3/7
संजय दत्त शुरुआत से ही पार्टीज के शौकीन रहे हैं. उनके इस शौक का उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी पूरा ख्याल रखती हैं. मान्यता भी पार्टीज की बहुत बड़ी शौकीन हैं उन्हें पार्टीज होस्ट करना बेहद पसंद हैं. कहा जाता है की संजय दत्त के घर उनसे मिलने कोई भी दोस्त आए मान्यता उनकी इस तर‍ह से महमाननवाजी करती हैं मानों वह पार्टी थ्रो कर रही हों.
Advertisement
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 4/7
मान्यता के पिछले दिनों संजय दत्त के साथ ऐसे कई वीडियोज वायरल हुए थे जिसमें वह घर पर संजय दत्त के साथ थि‍रकती नजर आ रहीं थी.
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 5/7
संजय दत्त शराब के नशे की लत को लेकर बॉलीवुड में फेमस है. ना सिर्फ बॉलीवुड पार्टीयों में बल्कि बॉलीवुड इवेंट्स में भी उन्हें कई दफा नशे की हालत मे देखा गया है.
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 6/7
यहां तक कि शराब के नशे के चलते संजय दत्त की पास्ट लाइफ की एक घटना आज भी सबको हैरान कर देती है. संजय दत्त श्रीदेवी के बड़े फैन थे. जैसे ही उन्हें उनके दोस्त ने खबर दी कि श्रीदेवी जितेंद्र के साथ 'हिम्मतवाला' की शूटिंग कर रही हैं, वो बिना देर किए ही श्रीदेवी को देखने सेट पर ही पहुंच गए. सेट पर जब श्रीदेवी नहीं दिखीं तो नशे में धुत संजय दत्त श्रीदेवी के चेंजिंग में ही घुस गए. ये देखकर श्रीदेवी बुरी तरह डर गईं थीं और उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
शराब के नशे में जब संजय दत्त पहुंचे अमिताभ बच्चन के घर
  • 7/7
हाल ही में संजय दत्त ने नशे की हालत में रणबीर कपूर को उल्टा-सीधा बोला था. दरअसल संजय दत्त के घर में पार्टी चल रही थी, जिसमें रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी और डेविड धवन मौजूद थे. पार्टी में संजय शराब के नशे में रणबीर कपूर को उल्टा-सीधा बोलने लगे.'संजय ने रणबीर से कहा कि मैं तुम्हारे लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता हूं. इस पर रणबीर ने जवाब दिया, जरूर. उसके बाद संजय ने कहा कि फिल्म का नाम होगा 'लड्डू'. रणबीर, संजय की बात से थोड़ा हैरान हो गए. संजय ने आगे कहा कि उसके बाद 'इमरती', 'जलेबी' और 'पेड़ा' नाम की फिल्में बनाऊंगा. संजय यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, मैंने हाल ही में तुम्हारी फिल्म 'बर्फी ' टीवी पर देखी. तुमने यह फिल्म क्यों की. @#$^&* ब्लडी हेल, तुम मेरे बायोपिक में मेरा रोल निभा रहे हो. मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने तुम्हें कैसे कास्ट कर लिया.
Advertisement
Advertisement