scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'

इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 1/8
जाने माने टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार अदा करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इनदिनों अपनी बिकिनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इस टीवी सीरियल के फैन्स ने इन तस्वीरों के लिए उनकी कड़ी आलोचना भी की है. लेकिन सोनारिका ने भी इंस्टाग्राम पर अपने हेटर्स को इस तरह पेश आने के लिए करारा जवाब दे डाला है. आइए देखें किन तस्वीरों के चलते सोनारिका चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 2/8
सोनारिका हाल ही में हॉलीडे मनाकर लौटी हैं जिसके चलते उन्होंने अपने फैन्स के साथ अपनी बीच किनारे बिकिनी में क्लिक की गई कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं.
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 3/8
सोनारिका की इन तस्वीरों को देखकर कई फैन्स तो उनकी सुंदरता के कायल हो गए हैं तो कई फैन्स उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
Advertisement
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 4/8
सोनारिका को अब तक ऑन स्क्रीन ट्रेडिशनल अवतार में ही देखा गया था लेकिन अब उनकी इस बोल्ड इमेज ने वाकई टीवी इंडस्ट्री फैन्स को चौंका दिया है.
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 5/8
येलो बिकिनी में सोनारिका का यह कूल अंदाज आपको कैसा लगा?
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 6/8
सोनारिका ने अपने हॉलीडे के हर पल को जिया है इसकी गवाह उनकी तस्वीरें हैं.
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 7/8
चाहे सोनारिका को उनके आलोचकों द्वारा इन बिकिनी तस्वीरों को ह‍टाने की धमकी दी हो लेकिन सोनारिका को भी अपने इस तरह के लोगों को हैंडल करना आता है. उन्होंने अपनी एक भी तस्वीर इंस्टाग्राम से ना हटाकर अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल होने की इमेज की ओर इशारा किया है.
इन बिकिनी Pics को लेकर चर्चा में आईं 'महादेव' की 'पार्वती'
  • 8/8
सो‍नारिका हिट टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में 'पार्वती' का किरदार अदा कर चुकी हैं उन्होंने इस सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया था. सीरियल को छोड़ने की वजह सोनारिका द्वारा तेलुगू फिल्म को साइन करना बताया गया.
Advertisement
Advertisement