जब तक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी की वापसी नहीं होती, तब तक कपिल के परिवार में आ गया है एक नया सदस्य. नाम है दुलारी.
कलर्स के इस पॉपुलर शो के अगले एपिसोड में दुलारी की एंट्री होगी. इस एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचेंगे 'बुलेट राजा' उर्फ सैफ अली खान.
सैफ अपनी फिल्म 'बुलेट राजा' के प्रचार के लिए शो में पहुंचेंगे. तिंग्माशु धूलिया निर्देशित इस फिल्म में वह राजा मिश्रा नाम के एक दबंग का किरदार निभा रहे हैं.
शो में चुलबुली दादी और शरारती बुआ के साथ डांस करेंगे छोटे नवाब. उनकी फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.
लेकिन एपिसोड कपिल की फैमिली की नई मेंबर 'दुलारी' के नाम रहेगा. दुलारी की वेशभूषा काफी हद तक गुत्थी जैसी लग रही है.
गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने पैसे न बढ़ाए जाने से नाराज होकर शो छोड़ दिया था. अब गुत्थी के कॉपीराइट को लेकर भी चैनल और सुनील आमने-सामने आ गए हैं.
दुलारी की एंट्री से गुत्थी की एंट्री की गुत्थी और उलझ गई है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं गुत्थी को हमेशा के लिए दुलारी से रिप्लेस न कर दिया जाए. हालांकि गुत्थी की लोकप्रियता को देखते हुए चैनल शायद ही ऐसा रिस्क ले.
एक प्रशंसक की फरमाइश पर सैफ अली खान ने अपना गिटार प्रेम भी जाहिर करेंगे.
अगर गुत्थी लौटी, तो उसका किरदार कौन निभाएगा, इसको लेकर भी कई चर्चाएं हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, इस दौड़ में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भी नाम है.