scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 1/7
लॉकडाउन ने सेलेब्स को घर में कैद कर दिया है. वे अपने दोस्तों संग मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. सिर्फ वीडियो कॉल के जरिए उन्हें देख पा रहे हैं. ऐसे में कई कपल्स हैं, जो लॉकडाउन की वजह से एक-दूजे से दूर हैं. लेकिन कई कपल्स ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन में साथ रहकर क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ सेलेब्रिटी जोड़ियों के बारे में जिन्हें क्वारनटीन में एक-दूजे का साथ मिला है.
लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 2/7
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा


पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का एक वीडियो सामने आया है, जो इस बात का सबूत देता है कि वे दोनों साथ में हैं. कृति और पुलकित ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है.

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 3/7
सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल


सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लॉकडाउन में साथ में समय बिता रहे हैं. हाल ही में सुष्मिता ने रोहमन संग योगा करते हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. अपनी इस पोस्ट में सुष्मिता ने फैंस को मुश्किल घड़ी में हिम्मत बनाए रखने को कहा था.

Advertisement
लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 4/7
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा


बॉलीवुड के पावर कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का जनता कर्फ्यू के दिन वीडियो सामने आया था. जिसमें दोनों साथ में दिखे थे. रिपोर्ट्स हैं कि लॉकडाउन पीरियड में वे दोनों साथ रह रहे हैं. मलाइका इन दिनों घर की सफाई और कुकिंग कर वक्त बिता रही हैं. वहीं अर्जुन कपूर की फ्रेंड्स संग वीडियो चैट करते हुए तस्वीरें वायरल होती हैं.

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 5/7
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट


लवबर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो लॉकडाउन के बीच काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों साथ में वॉक कर रहे हैं. इसके बाद कयास तेज हैं कि रणबीर-आलिया लिव इन में रह रहे हैं. खैर इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है कि ये वीडियो पुराना है या इसी वक्त का.

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 6/7
हार्दिक पांड्या-नताशा स्तांकोविक


एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक लॉकडाउन पीरियड में अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ रह रही हैं. वे हार्दिक और उनकी फैमिली संग समय बिता रही हैं. नताशा का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वे हार्दिक संग क्रिकेट खेलती दिखीं.

लॉकडाउन में इन कपल्स के बीच नहीं आईं दूरियां, एक-दूजे संग बिता रहे समय
  • 7/7
ऋतिक रोशन-सुजैन


वैसे तो यहां कपल्स की बात हो रही है, लेकिन एक्स कपल का जिक्र करें तो ऋतिक रोशन और सुजैन अपने बच्चों की खातिर एकसाथ आए हैं. सुजैन लॉकडाउन के चलते ऋतिक रोशन के घर पर रहने आई हैं. बता दें, तलाक के बाद भी वे दोनों अच्छे दोस्त बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement