बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने हाल ही में कबीर बेदी की ऐतिहासिक इटैलियन टीवी सीरीज 'संदोकन' की डीवीडी लॉन्च की.
'संदोकन' एक थ्रिलर स्टोरी है.
अनिल कपूर ब्लैक जैकेट पहने नजर आए.
1970 के दशक में इटली में ये टीवी सीरीज लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी.
इमिलियो सलगारी की उपन्यास पर आधारित 'संदोकन' एक भारतीय राजकुमार की कहानी है, जो अपना राजकाज गंवाने के बाद डाकू बन ब्रिटिश सेना से लोहा लेता है.
'संदोकन' एक ऐसे भारतीय राजकुमार की कहानी है, जो अपना राजकाज गंवाने के बाद डाकू बन ब्रिटिश सेना से लोहा लेता है.
'संदोकन' को भारतीय दर्शकों के लिए इस बार हिंदी भाषा में भी डब किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा से कबीर बेदी ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है वो इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं.