scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा

जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 1/8
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शनिवार को इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स 2020 में बातचीत की. मॉड्रेटर सुशांत मेहता के साथ बातचीत के दौरान सोनू ने बेहिसाब किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के दौरान किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन साथ ही उन्होंने तमाम पुराने किस्से भी इस सेशन में साझा किए.
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 2/8
सोनू सूद ने वो किस्सा भी बताया जब सलमान खान ने उनके साथ पंजा लड़ाने से इनकार कर दिया था. एक्टर ने बताया, "बात तब की है जब हम दबंग के लिए शूटिंग कर रहे थे, विशाखापट्टनम में CCL का मैच चल रहा था और सलमान खान ने एक साउथ इंडियन एक्टर के ट्रेलर को बुलवाया और उसे चैलेंज किया कि क्या वो मुझसे पंजा जीत सकता है."
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 3/8
सोनू ने बताया, "वो बहुत ताकतवर आदमी था, 7 फुट लंबा. वहां पर इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग थे. जैसे ही सलमान ने पंजे की बात कही वहां पर भीड़ जमा हो गई."
Advertisement
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 4/8
सोनू ने बताया, "मैंने कहा सलमान तुम खुद क्यों नहीं लड़ा रहे? तुम मुझे इस सिचुएशन में क्यों डाल रहे हो?"
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 5/8
सोनू ने कहा, "खैर, मैंने किसी तरह उसे हरा दिया और वहां मौजूद सभी लोगों ने ऐसे तालियां बजाईं जैसे हमने वर्ल्ड कप जीत लिया हो. इसके बाद सबने कहा कि अब सलमान खान की बारी वो पंजा लड़ाएंगे."
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 6/8
सोनू ने बताया कि इस सवाल पर वो पहले तो सोच में पड़ गए और फिर ये कहकर इनकार कर दिया कि फिर कभी.
जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 7/8
इसी इंटरव्यू में सोनू सूद ने अपनी किताब के बारे में भी बताया और ये भी बताया कि उन्हें ये किताब लिखने का आइडिया कहां से आया. सोनू ने कहा कि उनकी मां को लिखने का शौक था और कहा करती थीं कि हर अच्छे लम्हे को लिखा जाना चाहिए. लॉकडाउन के बाद मुझे महसूस हुआ कि अब मेरे पास इतनी कहानियां हैं कि मैं उन्हें लिख सकता हूं. और आने वाले सालों में शायद लोग उसे पढ़ना चाहेंगे.


जब सलमान ने किया था सोनू संग पंजा लड़ाने से इनकार, जानिए पूरा किस्सा
  • 8/8
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement